न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। एसडीएम कार्यालय के बाहर स्टेट क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह 40 हजार रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों काबू किया है। सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मांनसा (पंजाब) वासी धर्मपाल ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दी थी। जीएसडी धोखाधड़ी मामले में बयान दर्ज कराने आए धर्मपाल को सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने आरोपी बताते हुए उससे ही एक लाख रुपये डिमांड कर दी थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक दरोगा ने यह राशि धर्मपाल को दो किस्तों में देने के लिए कहा था मांगे। आज इसी में एस 40 हजार रुपए लेकर धर्मपाल हिसार पहुंचा था। विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से वीरेंद्र सिंह को एसडीएम आफिस के बाहर यह राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई को विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर धर्मबीर दहिया के नेतृत्व में एएसआई विरेंद्र, रमेश कुमार, हवलदार कुलदीप तथा पवन कुमार ने अंजाम दिया और 40 हजार लेते हुए सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र को हिरासत में लिया।