4 जगहों पर एप बेस आधुनिक लाईटे लगाने की योजना
उपायुक्त ने बीआर चौंक और ब्रहमानंद चौंक पर भी रैडलाईट लगाने के दिए निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 6 जगहों पर रैड लाईट लगाई जाएंगी। इसके लिए नगर परिषद के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। इस शहर में जहां 4 जगहों पर आधुनिक एप बेस ट्रैफिक लाईटस लगाई जाएंगी, वहीं नगर परिषद को बीआर इंटरनेशनल चौंक और ब्रहमानंद चौंक पर भी ट्रैफिक लाईटस लगाने के निर्देश दिए है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर का सर्वे किया गया और पुलिस प्रशासन की तरफ से 6 जगहों पर ट्रैफिक लाईटस लगाने की सिफारिश की है। इनमें से 4 जगहों पर पहले से ही पावर ग्रिड सीएसआर फंड के तहत आधुनिक एप बेस ट्रैफिक लाईटस लगवाने की कार्रवाई चल रही है।
यह ट्रैफिक लाईटें एलएनजीपी नागरिक अस्पताल चौंक, मीरीपीरी चौंक छठी पातशाही गुरूद्वारा, श्रद्घानंद चौंक और देवीलाल चौंक पर लगाई जाएंगी। अब 2 ओर जगहों बीआर इंटरनेशनल चौंक और ब्रहमानंद चौंक पर नगर परिषद की तरफ से ट्रैफिक लाईटस लगाई जाएंगी। यह ट्रैफिक लाईट एपबेस होंगी, इन ट्रैफिक लाईटों को कन्ट्रोल करने के लिए किसी कर्मचारी को मौके पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
इन ट्रैफिक लाईटों को अपने मोबाईल पर डाउनलोड की गई एप के जरिए नियंत्रित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन लाईटों पर पावॅर ग्रिड के सहयोग से सीएसआर फंड के तहत 40 लाख 56 हजार रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इन लाईटों को स्थापित करने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉवर ग्रिड की तरफ से इस शहर को स्वच्छ और दिव्य बनाने के लिए तकरीबन 7 करोड 24 लाख का बजट मुहैया करवाया है। इन आधुनिक लाइटों के लगने के बाद जहां ट्रैफिक की लाईटों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी वहीं शहर के लोगों को ट्रैफिक जाम से भी निजात मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि इससे शहर के सौन्द्रर्यकरण को भी चार चांद लगेंगे।