न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बुधवार को चार शिक्षकों सहित चार गैर-शिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत की एवं विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनसे सुझाव लिए व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुभव विश्वविद्यालय के काम आएंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा कि विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखेगा।कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने विचार व अनुभव सांझा किए। सभी ने भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया। सेवानिवृत्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने इस विदाई पार्टी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।
सेवानिवृत्त होने वालों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जियोफिजिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ. एसएस तिवेतिया, आईआईएचएस के संगीत विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमिता शर्मा, आईआईएचएस के गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सूरज भान मलिक, बॉटनी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीबी सिंह, यूसिक से एसटीए प्रीतम लाल, सर्टिफिकेट सेक्शन के दफ्तरी आशा राम, सेनिटेशन से हेड स्वीपर कुकी देवी व यूएचसी से माली कंवर भान शामिल हैं। इस मौके पर लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रोफेसर ब्रजेश साहनी, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. संजीव गुप्ता, कुटा प्रधान डॉ. परमेश कुमार, कुटा सचिव डॉ. विवेक गौड़, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, डॉ. अजय जांगड़ा, स्थापना शाखा के उप-कुलसचिव डॉ. पंकज गुप्ता, सामान्य शाखा के सहायक कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार, मुनीष खुराना, कुंटिया कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल भुक्कल, महासचिव रविन्द्र तोमर व पोली राम आदि मौजूद थे।