न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने दो जगह हुई दो हत्या के मामलों की गुत्थी 24 घंटे में ही सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस ने इन दोनों मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को नामों का भी खुलासा किया है। इनमें आरोपी अंकित पुत्र दलबीर सिंह वासी दीदार नगर, राहुल पुत्र राजेंद्र सिंह वासी भैंसी माजरा, अंकित पुत्र रामबीर वासी मोहरा जिला सहारनपुर यूपी, अंशुल पुत्र रामलाल वासी अंबटा चांद जिला सहारनपुर यूपी व मनोज पुत्र वेदपाल वासी गढ़ी पट्टी राजोंद जिला कैथल को गिरफ्तार किया है,सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने दी है।
जानकारी देते हुए गर्ग ने बताया कि दिनांक 29 जून 2021 को विक्रम पुत्र राम कुमार वासी गांव कौल जिला कैथल हाल किरायेदार लक्ष्मण कालोनी थानेसर ने थाना कृष्णा गेट को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दो भाई हैं। उसकी बिरला मन्दिर चौक पर हेयर ड्रेसर की दुकान है। उसका छोटा भाई पवन कुमार मजदूरी का काम करता है। दिनांक 29 जून को उसका भाई पवन कुमार सुबह 07 बजे मजदूरी के लिये घर से गया था। शाम करीब आठ बजे उसको सूचना मिली की उसके भाई को लक्ष्मण कालोनी चौक के पास लड़कों ने चोट मारी थी और उसको ईलाज के लिए सरकारी हस्पताल में ले गये हैं।
सूचना मिलते ही वह अपने परिवार के साथ सरकारी अस्पताल में पहुंचा तो डाक्टर ने बताया कि पवन की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। इसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई थी। दिनांक 30 जून 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक बलवन्त सिंह, जसपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतनाम सिंह व सिपाही सरवन कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए राहुल पुत्र राजेन्द्र सिंह वासी भैंसी माजरा व अंकित पुत्र दलबीर सिंह वासी दीदार नगर को काबू करके पूछताछ की।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने स्वीकार किया की उन्होंने मिलकर पवन कुमार की हत्या ईंट व चाकू मार कर की है। आरोपी अंकित ने बताया कि वह अवैध रुप से शराब बेचने का काम करता है । दिनांक 29 जून 2021 को शाम के समय वह व उसका दोस्त राहुल पुत्र राजेन्द्र सिंह वासी भैंसी माजरा उसके अवैध शराब के खुर्दे पर बैठे थे। उसी समय पवन कुमार उनके पास शराब लेने के लिए आया । उनकी शराब लेने की बात पर आपस में कहासुनी हो गई। जिस कारण उनके बीच तकरार हो गई। उसने व उसके दोस्त राहुल ने ईंट व चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी थी और वह मौका से फरार हो गये थे। पुलिस टीम ने हत्या करने के आरोप में अंकित पुत्र दलबीर सिंह वासी दीदार नगर व राहुल पुत्र राजेंद्र सिंह वासी भैंसी माजरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को 1 जुलाई 2021 को अदालत में पेश किया जाएगा।
एक अन्य मामले में दिनांक 30 जून 2021 को हरदेव सिंह पुत्र सुविन्द्र सिंह वासी डेरा साहनी फार्म गांव किरमिच ने थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह तीन भाई हैं। वह सबसे बडा है। वह तीनों शादीशुदा हैं और तीनों अलग-अलग रहते हैं। उसका छोटा भाई अमरजीत सिंह पुत्र सुविन्द्र सिंह वासी साहनी फार्म किरमिच दिनांक 29 जून 2021 को शाम के करीब 04 बजे घर से अपनी स्कुटी पर अपने निजी काम के लिए साहनी फार्म डेरा से कुरुक्षेत्र आया था। जब वह रात को 10 बजे तक घर नहीं पंहुचा तो उसके भतीजे फरमान ने उसे बताया कि उसके पिता जी अभी तक घर नहीं आये हैं और फोन भी बन्द आ रहा है। वह, उसका भाई सुखदेव सिंह व उनका पडोसी गाडी लेकर अमरजीत सिंह की तलाश में कुरुक्षेत्र आये ।
जब वह तलाश करते हुए रात को करीब 11.30 बजे किरमिच रोड NIT गेट के सामने पहुंचे तो वहां उन्हें एक व्यक्ति मिला । उन्होंने उससे उसके भाई के बारे में पूछताछ की। जिसने बताया कि वह होटलों में मछली वगैरा सप्लाई करने का काम करता है। आज शाम को वह जशन गैस्ट हाउस किरमच रोड NIT गेट के सामने आर्डर पर मछली देने के लिए गया था तो वहां होटल के सामने एक व्यक्ति खुन से लथपथ पडा था व स्कुटी उसके पास खडी हुई थी । वह तीनों जशन गैस्ट हाउस के पास पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि जशन गैस्ट हाउस के बाहर नाले में एक व्यक्ति खुन से लथपथ पड़ा था और उसके पास एक सफेद रंग की स्कुटी खडी थी। उन्होंने उसको नजदीक जाकर देखा तो वह उसका भाई अमरजीत सिंह था। जिसके गले पर तेजधार हथियार का कट लगा हुआ व सिर व पेट पर चोट के निशान थे। उसका भाई पहले भी कईं बार जशन गैस्ट हाउस मे आता जाता रुक जाता था।
उनको शक है कि जशन गैस्ट हाउस में रहने वाले लड़कों ने उसके भाई की तेजधार हथियार से गले व शरीर पर अन्य जगह वार करके चोटें मारकर उसकी हत्या की है। इस शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच प्रबन्धक थाना केयूके निरीक्षक मांगें राम ने स्वयं की। दिनांक 30 जून 2021 को प्रबन्धक थाना केयूके निरीक्षक मांगें राम, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार व एसपीओ संजीव कुमार की टीम ने मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए अमरजीत सिंह की हत्या करने के शक के आधार पर अंकित पुत्र रामबीर वासी मोहरा जिला सहारनपुर यूपी, अंशुल पुत्र रामलाल वासी अंबटा चांद जिला सहारनपुर यूपी व मनोज पुत्र वेदपाल वासी गढी पट्टी राजोंद जिला कैथल को काबू करके पूछताछ की।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि दिनांक 29 जून 2021 को शाम के समय वह तीनों व अमरजीत सिंह जशन गैस्ट हाउस में बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। इसी कहा-सुनी में उन तीनों ने मिलकर तेजधार चाकू से उसके गले व शरीर पर वार करके उसकी हत्या कर दी। उन्होंने हत्या करके सुबूत मिटाने के लिए अमरजीत सिंह के मृतक शरीर को नाले में फैंककर उसकी स्कूटी को उसके पास खड़ा कर दिया और होटल के बरामदे में लगे खून को पानी से साफ कर दिया।पुलिस टीम ने हत्या करने व हत्या के सबूत मिटाने के आरोप में अंकित पुत्र रामबीर वासी मोहरा जिला सहारनपुर यूपी,अंशुल पुत्र रामलाल वासी अंबटा चांद जिला सहारनपुर यूपी व मनोज पुत्र वेदपाल वासी गढी पट्टी राजोंद जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कल दिनांक 1 जुलाई 2021 को अदालत में पेश किया जाएगा।