संबंधित विभाग को चयनित अप्रैंटिस का 21 जुलाई जनरेट करना होगा कांट्रैक्ट बांड
चयनित अप्रैंटिस 30 जुलाई तक अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण के दे सकता है उपस्थिति
फेस-2 व 3 के लिए भी अप्रैंटिस कर सकते है आवेदन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र कुरुक्षेत्र के प्रिंसीपल भूपिन्द्र पाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों आदि के कार्यालयों में हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अप्रैंटिसशिप एक्ट-1961 के तहत ट्रेड अप्रैंटिस लगने के इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवारों से 11 जुलाई 2021 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रिंसीपल भूपिन्द्र पाल सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि इच्छुक उम्मीदवारों को अप्रिंटसशिप इंडिया.ओआरजी पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
उम्मीदवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे पोर्टल पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपना आधार नंबर सही दर्ज करें क्योंकि पोर्टल द्वारा सभी निर्देश व सूचना उम्मीदवार की ई-मेल या मोबाइल नम्बर पर भेजी जाएगी। ट्रेड अप्रैंटिस लगने के इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवारों से 11 जुलाई 2021 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और सम्बन्धित विभाग को चयनित अप्रैंटिस का कांट्रैक्ट बांड 21 जुलाई 2021 तक जनरेट करना होगा तथा अप्रैंटिस 30 जुलाई तक अपनी अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए अपनी उपस्थिती दे सकते है।
उन्होंने कहा फेस-2 के लिए विभागों को 2 अगस्त 2021 तक अप्रैंटिस पोर्टल पर वैंकेसी जनरेट/अपडेशन करनी होगी औरट्रेड अप्रैंटिस लगने के इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवार 11 अगस्त 2021 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और सम्बन्धित विभाग को चयनित अप्रैंटिस का कांट्रैक्ट बांड 20 अगस्त 2021 तक जनरेट करना होगा तथा अप्रैंटिस 30 अगस्त तक अपनी अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए अपनी उपस्थिती दे सकते है।
इसी प्रकार फेस-3 के लिए विभागों को 1 सितम्बर 2021 तक अप्रैंटिस पोर्टल पर वैंकेसी जनरेट/अपडेशन करनी होगी और ट्रेड अप्रैंटिस लगने के इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवार 10 सितम्बर 2021 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और सम्बन्धित विभाग को चयनित अप्रैंटिस का कांट्रैक्ट बांड 20 सितम्बर 2021 तक जनरेट करना होगा तथा अप्रैंटिस 30 सितम्बर तक अपनी अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए अपनी उपस्थिती दे सकता है।