शहर की मुख्य सड़कों का निर्माण करने के लिए सरकार ने दी प्रशासनिक अनुमति
सरकार से वित्त अनुमति मिलते ही शुरू होगा सडक़ों का निर्माण कार्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के 6 मुख्य मार्गों सहित 18 सडक़ों के निर्माण पर 12 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन सडक़ों का निर्माण करने के लिए सरकार ने प्रशासनिक अनुमति दे दी है। इन सडक़ों के लिए सरकार से वित्त अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को बातचीत करते हुए कहा कि शहर के कई मुख्य मार्गों और अन्य सडक़ों की हालत काफी खस्ता हो गई है। इन सडक़ों की वजह से नागरिकों को भारी परेशानी का समाना करना पड रहा है। इसलिए इन सडक़ों की वास्तविक हालत के साथ-साथ शहर की सभी सडक़ों की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश नगरपरिषद के अधिकारियों को दिए गए थे।
इन आदेशों के बाद नगरपरिषद के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में 6 मुख्य मार्गांे और 12 अन्य सडक़ों सहित कुल 18 मार्गों के नवनिर्माण बारे लिखा गया है। इन सडक़ों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष प्रस्ताव रखा गया और शीघ्र निर्माण के लिए नगरवासियों की तरफ से अपील की गई। इस प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को सडक़ों का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों के बाद एसडीएम थानेसर के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ, इस टीम ने अपनी रिपोर्ट उपायुक्त के माध्यम से सरकार को भेजी। इनमें से 12 सडक़ों की प्रशासनिक अनुमति उपायुक्त और 6 सडक़ों की अनुमति अर्बन लोकल डेवलपमेंट बॉडी ने दी है।
उन्होंने कहा कि मलिक मेडिकल हॉल से नरकतारी रोड 100 फुटा रोड, पर 36.03 लाख, ब्रह्मïसरोवर से किरमच रोड और साथ लगते सिंचाई विभाग रजवाहा वार्ड नम्बर 24 तक 29.16 लाख रुपए, जांगडा धर्मशाला से लक्ष्मण चौंक वार्ड नम्बर 28 तक 25.15 लाख, क्रांति भवन से सरस्वती नदी के साथ लगते कीर्ति नगर वार्ड नम्बर 5 तक 43.75 लाख रुपए, मुख्य झांसा रोड से कुबेर मंदिर वाया महंत प्रभातपुरी स्कूल वार्ड नम्बर 2 तक 49.75 लाख रुपए की अनुमानित लागत की प्रशासनिक अनुमति मिली है। विधायक ने कहा कि पट्रोल पम्प के सामने नशनैल हाईवे वार्ड नम्बर 9 वाया देवी लाल पार्क तक 45.62लाख रुपए, मस्तिक अश्प्लाट 50 फुटा रोड से राजेश पायलेट चौंक वार्ड नम्बर 20 तक 45.14 लाख रुपए, पुरानी ग्रीन मार्किट से सुभाष मंडी वार्ड नम्बर 21 तक 36.12 लाख रुपए, संत कबीर बिल्डिंग मैटिरियल से सुंदरपुर मेन रोड वार्ड नम्बर 11 तक 38.04 लाख रुपए, सैक्टर 2 से पिपली रोड के साथ लगते देवी लाल पार्क वार्ड नम्बर 9 तक 43.10 लाख रुपए, बिटीमेन रोड से कैलाश नगर और सैक्टर 13 वार्ड नम्बर 17 तक 25.92 लाख रुपए, नरकतारी रोड से गायत्री चेतना केन्द्र वार्ड नम्बर 30 तक 35.15 लाख रुपए की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। इन 12 सडक़ों के निर्माण के लिए उपायुक्त ने प्रशासनिक अनुमति दी है।
6 मुख्य मार्गों पर खर्च होगा 7 करोड़ 41 लाख का बजट
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार ने शहर की 6 मुख्य सडकों के नवनिर्माण के लिए प्रशासनिक अनुमति दे दी है। इस शहर की 6 मुख्य सडक़ों पर बिटमेन रोड में खास की टाल से सम्राट होटल सडक के लिए 55.66 लाख रुपए, केडीबी रोड से एयर फोर्स चौंक तक 107.75 लाख रुपए, जीटी रोड से शहीद उद्यम सिंह चौंक तक 237.82 लाख रुपए, पब्लिक हैल्थ डिस्पोजल से इंडेन गैस गोदाम और हनुमान मंदिर से सिरसला रोड वशिष्ट कालोनी वार्ड नम्बर 7 के लिए 52.50 लाख,उमरी रोड सैक्टर 30 से पावॅर ग्रीड कालोनी से आयुर्वेदिक कालेज चौंक तक 191.60 लाख रुपए तथा जिंदल चौंक से उमरी रोड तक 96.17 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इन सडक़ों के लिए बजट की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।