डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने किया रात्रि सफाई अभियान का निरीक्षण
डीएमसी ने दिए सफाई संबंधी शिकायत दर्ज करने के नंबर जारी करने के आदेश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में अब रात्रि के समय सफाई करने का कार्य शुरू किया है। सबसे पहले मेन बाजार में रात्रि के सफाई अभियान की योजना को अमलीजामा पहनाया गया है। इसके साथ ही धीरे-धीरे सैक्टरों के व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रि के समय सफाई की जाएगी। नगरपरिषद की तरफ से रात्रि के समय में सफाई करने के लिए लगभग 42 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने गत देर रात्रि के समय सफाई अभियान का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की साफ-सफाई को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने सभी दरोगा को कहा कि यदि उन्हें कोई परेशानी है तो वे बेहिचक उनके पास आए और अपनी समस्या बताएं, लेकिन कार्य में कोई लापरवाही सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सफाई से संबंधित समस्या नोट करवाने के लिए एक मोबाइल नंबर दिया जाएगा। जिस पर लोग गंदगी की फोटो वाटृसअप के माध्यम से अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के संज्ञान में लाएंगे। इसके अलावा सचिव अजीत 9896367354, मुख्य सफाई निरीक्षक रुप रविंद्र बिश्नोई के मोबाइल नंबर 9416644921, सफाई निरीक्षक संजय कुमार 8950991617 व अजय कुमार 9467616725 के नंबर पर सफाई से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते है।
इसके अलावा सभी दरोगाओं को एक अलग से नंबर दिए जाएंगे, ताकि कोई भी शहरवासी सफाई से संबंधित समस्या दर्ज करवा सकेंगे। उन्होंने नप अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिए कि शहर में जहां कोई भी गंदगी फैलाता दिखे तो उसकी विडियो बनाई जाए ताकि ऐसे गंदगी फैलाने वालों पर नकेल कसी जा सके। उन्हें नोटिस देने से लेकर जुर्माना तक की कार्रवाई सुनिििश्चत की जाए, साथ प्रतिदिन इसकी फीड बैक भी डीएमसी को दी जाए।
उन्होंने कहा कि जब नप द्वारा घर-घर कूडा उठाने के लिए टिप्पर लगाए हुए हैं और वे नियमित रुप से घर-घर जाकर कूडा भी उठा रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से कहा कि यदि कहीं टिप्पर नहीं आ रहे तो वे संबंधित नंबर पर समस्या नोट करवाएं। इस मौके पर नप सचिव अजीत, मुख्य सफाई निरीक्षक रुप रविंद्र बिश्नोई, सफाई निरीक्षक संजय कुमार व केएल भठला सहित नप का अन्य स्टाफ मौजूद थे।
वेलफैयर एसोसिएशन का भी लेंगे सहयोग
डीएमसी ने दरोगाओं को आदेश दिए कि वे अपने वहटसएप गु्रप में अपने एरिया के वेलफैयर एसोसिएशन के प्रधान सहित मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों व दुकानदारों को गु्रप में जोड़े, ताकि गंदगी फैलाने वालों को एसोसिएशन की मदद से उनपर नकेल कसी जा सके। उन्होंने आदेश दिए कि सफाई कर्मचारियों को उनके घर के आसपास ही तैनात किया जाए, ताकि काम बेहतर तरीके से निपट सके।