तीन दिन से शेड्यूल के अनुसार बिजली न मिलने पर जाम भी लगाया
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।शेड्यूल के अनुसार गांव और खेतों की बिजली सप्लाई नहीं मिलने पर वीरवार को सिवाहा गांव के लोगों ने तलोडा बिजली घर पर ताला जड़ दिया और जींद मार्ग पर जाम लगा दिया। बिजली निगम सब डिविजन पिल्लूखेड़ा के एसडीओ रमेश ने किसानों को शेड्यूल के अनुसार बिजली देने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। ग्रामीण धर्मबीर और बाकी लोगों ने बताया कि तीन दिन से गांव में शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं आ रही। जिससे लोग पशुओं के लिए चारा भी नहीं काट पा रहे।
वहीं जिन किसानों ने खेतों में धान लगाई हुई है। बिजली नहीं आने के कारण धान के पौधे सूख रहे हैं। कपास, गन्ना समेत दूसरी फसलों में नुकसान हो रहा है। बिजली निगम अधिकारियों का कहना है कि लोड की वजह से सप्लाई बाधित हो रही है।-वर्जन-गर्मी बढ़ गई की वजह से फाल्ट आ रहे हैं। जींद सर्कल में ट्यूबवेल कनेक्शन बढ़े हैं। जिससे बिजली की खपत भी पहली बार सर्कल में प्रतिदिन एक करोड़ यूनिट के पार पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू बिजली सप्लाई के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ताकि कृषि फीडर चलाएं जा सके। श्यामबीर सैनी, एसई, बिजली निगम