न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। बाड़मेर में मिनी फूड पार्क की स्थापना के लिए सरकार द्वारा जिले की ग्राम पंचायत बांदरा में 100 बीघा जमीन आवंटित की गई है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 102 के तहत बाड़मेर तहसील की ग्राम पंचायत बांदरा में कृषि उपज मंडी समिति बाड़मेर को मिनी फूड पार्क की स्थापना के लिये 100 बीघा भूमि के आवंटन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2021-22 के प्रस्तुत बजट में कृषि जिंसों एवं उनसे उत्पादित उत्पादों के व्यवसाय व निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आगामी तीन वर्षो में प्रत्येक जिले में चरणबद्ध रूप से मिनी फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा की गई थी। जिसमें इसी वर्ष में प्रथम चरण में पाली, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सवाई माधोपुर, करौली, बीकानेर एवं दौसा जिलों में 200 करोड़ रुपये की लागत से मिनी फूड पार्क बनाने की घोषणा की गई थी । इसी के तहत बाड़मेर में फूड पार्क स्थापना के लिए राजस्व मंत्री द्वारा भूमि आवंटन किया गया है।