खेल मंत्री संदीप सिंह ने पवन मार्किट गणेश उत्सव में पहुंचकर की पूजा-अर्चना
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा, 22 अगस्त। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि समाज की भलाई और लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस तीर्थ और धर्मनगरी में मां सरस्वती ने सेवा करने का जो अवसर दिया है। इस अवसर को कभी जाया नहीं जाने देंगे और लोगों के बीच रहकर तीर्थ नगरी को विकसित करने का प्रयास करेंगे। खेलमंत्री संदीप सिंह शनिवार को महंत बंसीपुरी महाराज व महंत उत्तमगिरी महाराज के सानिध्य में पिहोवा पवन मार्किट गणेश उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले खेलमंत्री संदीप सिंह ने भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना की और हल्का वासियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं भी दी। इस कार्यक्रम में गणेश उत्सव कमेटी के प्रधान विक्रम चक्रपाणी व सभी सदस्यों ने खेलमंत्री संदीप सिंह को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। खेलमंत्री ने कहा कि तीर्थ नगरी में निरंतर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज का कल्याण करने का प्रयास किया जाता है। इससे तीर्थ नगरी में लोग सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों से भी जुड़ते है। पवन मार्किट गणेश उत्सव कमेटी के प्रधान विक्रम चक्रपाणी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि पवन मार्किट गणेश उत्सव कमेटी की तरफ से पिछले 15 सालों से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कमेटी द्वारा हरियाणा का पहला गणेश महोत्सव इसी मार्किट में मनाया गया। यह माना जाता है कि जहां 12 साल लगातार पूजा अर्चना की जाए तो वह जमीन सिद्घभूमि बन जाती है। इस कमेटी द्वारा इस वर्ष एक दिन का प्रतिकात्मक गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में महिपाल शर्मा द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई और सुबह के समय एसडीएम सोनू राम ने प्राण प्रतिष्ठïा कार्यक्रम और आरती में शिरकत की है। इसके उपरांत 8 ब्राहमणों व एक कन्या को भोज करवाया गया। यहां पर हजारों लोगों की कामनाएं पूरी होती है, इसलिए हर वर्ष यहां पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर पवन मार्किट गणेश उत्सव कमेटी के सदस्य विनोद डोलिया, चरण दास गर्ग, टीटू शर्मा, राधा श्याम, अशोक गुप्ता, जगदीश तनेजा, नरेश शर्मा, जॉनी गर्ग, नरेन्द्र मित्तल, सुरेश शर्मा, मोहित शर्मा, गुरमेहर विर्क, अक्षय नंदा, गुरप्रीत काम्बोज, एसडी मुरार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।