देश की रक्षा एवं शांति के लिए लद्दाख से रवाना हुए सैनिक राकेश एवं क्रिकेट खिलाड़ी सपना चौहान का कुरुक्षेत्र खादी ग्रामोद्योग संघ में हुआ सम्मान
लद्दाख से इण्डिया गेट तक पैदल यात्रा कर रहे युवाओं की पैदल यात्रा देश के शहीदों को समर्पित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। राष्ट्रभक्ति, निष्ठा एवं देश प्रेम की भावना भारतीय युवाओं में कूट कूट कर भरी हुई है। युवा पीढ़ी को हमेशा आगे आकर देश की सच्ची सेवा करनी चाहिए। यही संदेश लेकर करीब 12 दिन पहले लद्दाख से पैदल रवाना हुए युवा सैनिक राकेश चौहान एवं राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सपना चौहान कुरुक्षेत्र पहुंचे। इनका कुरुक्षेत्र के खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ में सचिव सतपाल सैनी एवं प्रबंधक धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
सैनिक राकेश चौहान एवं खिलाड़ी सपना चौहान ने बताया कि वे लद्दाख से रवाना हुए थे और प्रतिदिन 45 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए इण्डिया गेट पहुंचेंगे और वहीं अपनी यात्रा का समापन करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी यह यात्रा देश के शहीद सैनिकों को समर्पित की है। वे देश की रक्षा, शांति, आपसी प्रेम एवं मजबूती के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। ऐसा जज्बा हर युवा भारतीय का होना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों एवं पूर्व सैनिकों ने भी उनका स्वागत किया।
पंडित राजेश कौशिक एवं अन्य ब्राह्मणों द्वारा सर्वकल्याण की भावना से राकेश चौहान व सपना चौहान से पूजा अर्चना करवाई गई। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में पूर्व वायुसेना एसोसिएशन हरियाणा के पवन सैनी, यूथ रेडक्रॉस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सैनी, माउंटेनियर संदीप शर्मा, जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर मंजू शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, कुरुक्षेत्र फायर एंड सेफ्टी इंस्टीट्यूट के एम.डी. कैप्टन गुरमेल सिंह, विनोद कुमार इत्यादि शामिल थे।