डीएमसी गोगिया ने ली मार्किट एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक
आमजन की शिकायतों के समाधान के लिए नप में जल्द बनेगा कंट्रोल रुम
घर बैठ फोन पर होगा हर समस्या का समाधान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि नगरपरिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों की शर्ट पर अब आपको मै आई हेल्प यू और मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं का टैग लगा मिलेगा। यह टैग आपको दोनों भाषाओं में पढऩे व देखने को मिलेगा। इससे नप में काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को न केवल इस बात पता चलेगा कि यह व्यक्ति नप का कर्मचारी है बल्कि वह उक्त व्यक्ति को काम के बारे में उचित मार्गदर्शन भी करेगा। डीएमसी भारत भूषण गोगिया शुक्रवार को नप कार्यालय में मार्किट एसोसिऐशन के सदस्यों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे मार्किट एसोसिऐशन के सदस्यों ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए है। डीएमसी ने इन सुझावों को लेकर नप अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि इन सभी सुझावों को जल्द ही एक फीडबैक रिपोर्ट तैयार करे। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार ईमानदारी से अपना टैक्स भरे। क्योंकि इसी टैक्स के पैसे के इस्तेमाल से उन्हें ओर बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। इस समय कोरोना के कारण दुकानदारों का काम प्रभावित हुआ है, लेकिन जो दुकानदार सक्षम है वे आगे आए और टैक्स पे करे।
दुकानदारों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शहर की नालियां रविवार को साफ होनी चाहिए, क्योंकि इससे दुकानदारों सहित ग्राहकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अकसर देखने में आता था कि नालियों में से निकाली गई गंदगी से बदबू उठती थी। ऐसे में रविवार को छुटटी का दिन होने से बाजार बंद रहते है इसलिए यह कार्य रविवार को ही होगा। इस विषय पर डीएमसी ने कहा कि सभी दरोगा के मोबाइल नंबर उनके एरिया वाइज लोगों को उपलब्ध करवाएं जाएंगे। जिसपर काल करके आमजन व दुकानदार सफाई व्यवस्था करवा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि कई समस्याएं ऐसी हैं जिन्हें लोग घर बैठकर ही हल करवा सकते है। जैसे स्ट्रीट लाइट, कूडा उठान, अतिक्रमण, पार्कों की सफाई इत्यादि, इन कामों को फोन के माध्यम से ही करवाया जा सकता है। इसलिए एक कंट्रोल रुम जल्द ही नप कार्यालय में खोला जाएगा। जिसका नंबर जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। दुकानदारों ने कहा कि टिप्पर सुबह के समय आकर चले जाते है जबकि दुकानदार बाद में साफ-सफाई करते है ऐसे में उनकी समस्या का हल करते हुए डीएमसी ने कहा कि जल्द ही रेहडिय़ां 10 से 12 बजे तक उनके यहां आएंगी, ताकि दुकानदार अपना कूडा उसमें डाल सके। हर दुकानदार अपनी दुकान के आगे एक डस्टबीन जरुर रखे।
डीएमसी ने कहा कि बाजारों में जल्द की कपड़े कॉटन बैग दिखाई देंगे। वे सस्ते भी होंगे और लोग उन्हें संभाल कर भी रखेंगे। कूडा-कर्कट को जलाना भी बंद किया जाए। इससे प्रदुषण के साथ कई प्रकार बीमारियां भी फैलती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी नप कार्यालय में बिना मास्क के आएगा तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना किया जाएगा। कोरोना की बीमारी अभी गई नहीं है इसलिए इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके लिए तुरंत दो कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। एसोसिएशन के प्रधान फतेह चंद गांधी ने कहा कि अब दरोगा ने उनको अपने वाटसअप ग्रुप में शामिल किया है। जिसमें वे देख रहे है कि कर्मी रात को भी सफाई कर रहे है।
उन्होंने कहा कि दुकानदार हर प्रकार से नप के साथ है उन्हें जहां भी उनकी जरुरत होगी वे तैयार है। इस मौके पर नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी रविंद्र सिंह कुहाड़, सचिव अजीत, एमई नवीन, केएल भठला, मुख्य सफाई निरीक्षक रुप रविंद्र बिश्नोई, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, नप स्टाफ, रोशन लाल गुप्ता, हरीश लूथरा, प्रदीप झाम्ब, पुष्पेष कुमार, शिव कुमार, विजय कुमार, तिलकराज सहगल, मनोज गोयल, श्याम सुंदर तिवारी, हरीश कुमार अरोड़ा, कपिल मेहता, राकेश कुमार, रजत अरोड़ा, अशोक कुमार व गगन कोहली आदि मौजूद थे।