न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।वार्ड पांच में सीवर ओवरफ्लो होने से गलियों में पानी भर रहा है। जब बार-बार गुहार लगाने के बाद भी जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो वार्ड के निवर्तमान पार्षद कर्मबीर उर्फ मोना शुक्रवार दोपहर को डीसी कार्यालय के नीचे धरने पर बैठ गए। जिसके बाद जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतीश नैन उनके पास पहुंचे। एसडीओ ने निवर्तमान पार्षद को इस समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद निवर्तमान पार्षद ने धरना समाप्त किया।
वार्ड पांच में राज नगर, लक्ष्मी नगर, सुंदर नगर, मदन कालोनी, शांति नगर, प्रेम नगर, दया बस्ती आते हैं। कर्मबीर ने बताया कि वार्ड सात का सीवरेज का पानी जन स्वास्थ्य विभाग वार्ड पांच की सीवर लाइन में छोड़ता है। इससे सीवर लाइन ओवरफ्लो हो जाती है और गलियों में पानी भर जाता है। ये समस्या पिछले चार-पांच सालों से है। एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि जब वार्ड पांच के सीवरों में गंदा पानी कम होगा, तभी पीछे से पानी छोड़ा जाएगा, ताकि सीवर ओवरफ्लो ना हों।