न्यूज डेक्स संवाददाता कुरुक्षेत्र,22 अगस्त। भारतीय सेना के श्रीनगर के सोपोर में तैनात लांस नायक नसीब सिंह वासी खेड़ी शहीदां को सेना मैडल दिया जाएगा। शनिवार को नसीब सिंह के पैतृक गांव में जिप सदस्य सुरेन्द्र माजरी ने पहुंच कर बधाई दी और पुष्प गुच्छ भेंट किये। यह मैडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदान किया जाएगा। गांव वासी भारतीय सैनिक की इस उपलब्धि से गौरवांवित हैं। नसीब सिंह भारतीय सेना की 4 हार्स रेजीमेंट के सैनिक हैं और साढ़े तीन साल से जम्मू कश्मीर में भारत माता की रक्षा में डटे हुए हैं। माजरी ने बताया कि यह 4 हॉर्स रेजीमेंट को पहला मैडल 1971 में मिला था, उसके बाद 49 साल बाद यह सौभाग्य लांस नायक नसीब सिंह को प्राप्त होने वाला है। गांव में नसीब सिंह के परिवार वालों को बधाई देने वालों का जमघट लगा हुआ है। इस मौके पर नरेश भाटिया ब्लॉक समिति सदस्य, छबेग सिंह, साकेत, बलविंदर सैनी, कबीर सैनी,साकेत, राजपाल सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दी।