न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। तेल और रसोई गैस के मूल्यों में रिकॉर्ड वृद्धि पर कांग्रेस की प्रदेश महासचिव दीपा शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने भाजपा सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए पूछा है कि उपलब्धि का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार केवल ये बता दे कि महंगाई बढ़ाने के अलावा और क्या काम किया है। यहां जारी बयान उन्होंने कहा कि हर दिन तेल के दाम बढ़ाने के बाद अब आम आदमी की रसोई पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस में 25 रुपये बढ़ा दिए गए है, सिलेंडर 835 रुपए का हो गया है। सरकार इसे बहुत तेजी से हजारी बनाने पर आमादा है। दीपा शर्मा ने कहा कि सरकार सब्सिडी पहले ही खत्म चुकी है, लेकिन उपभोक्ता के साथ शर्मनाक मजाक जारी है। उपभोक्ता जब गेस सिलेंडर का भुगतान करता है तो उसके बाद मोबाइल पर सन्देश आता है सब्सिडी के एक रुपया 21 पैसे आप के खाते में डाले गए है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है।