न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों में विभिन्न संवर्ग के 385 पदों पर भर्ती के लिए 17 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी उनमें बी वर्ग में कलर्क, जूरियर असिस्टेंट, सेल्समेन, गोडाउन कीपर, स्टोर कीपर, टाईपिस्ट एवं कैश्यिर के पद शामिल है।
आंजना ने बताया कि बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इस परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 100 होगी तथा प्रश्न पत्र हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा। प्रश्न पत्र में आंकिक क्षमता के 40 प्रश्न, राजस्थान का सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न व राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2001 और राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम, 2003 एवं राजस्थान में सहकारी संरचना के 20 प्रश्न होंगे तथा प्रश्नों को हल करने के लिए परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी।
प्रश्न का गलत उत्तर अंकित होने पर अंको में कोई कटौती नहीं होगी। सहकारिता मंत्री ने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते है।