स्वच्छता सर्वेक्षण में रैकिंग में सुधार का सारा श्रेय नप और नागरिकों को:सुधा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 22 अगस्त। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में थानेसर नगर परिषद को पूरे भारत वर्ष में 219वां रैंक हासिल हुआ है, जबकि वर्ष 2019 के सर्वेक्षण में थानेसर को 252 रैंक मिला था। इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में बड़ा सुधार लाने का सारा श्रेय नगर परिषद थानेसर के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा थानेसर की जनता को जाता है, लेकिन रैकिंग में ओर सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
विधायक सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर परिषद थानेसर 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या में पूरे भारत वर्ष में 219वें स्थान पर रहा है, जबकि वर्ष 2019 में थानेसर नगर परिषद को 252वां रैंक मिला था। इस वर्ष की रैकिंग में बहुत बड़ा सुधार हुआ है। इस वर्ष नगर परिषद थानेसर द्वारा घर-घर से कूड़े-कचरे का उठान करने के लिए 81 टिप्पर, 7 टै्रक्टर ट्राली, 2 बड़े ट्रक, 3 जेसीबी मशीने लगाई गई है।
नप अपने संसाधनों से शहर के 31 वार्डों में कूडे-कचरे का नियमित रुप से उठान कार्य कर रहा है। नप थानेसर द्वारा 2 सामुदायिक शौचालय, 8 सार्वजनिक शौचालय, 6 मोबाईल शौचालय व 6 ई-शौचालय बनाए गए है। इन सभी शौचालयों की साफ-सफाई नियमित रुप से की जा रही है। कई शौचालय के साथ एटीएम सुविधा और खड़े होने के शैल्टर भी लगाए गए है, जिसकी वजह से थानेसर शहर ओडीएफ प्लस-प्लस स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि जिन घरों में अवस्थानुसार शौचालय नहीं थे, उनके घरों में 38 शौचालय बनवाएं गए है। यदि किसी व्यक्ति के घर में शौचालय नहीं है तो वह नगर परिषद थानेसर कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर शौचालय बनवा सकता है। शहर में पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए 27 करोड़ रुपए की लागत से जीटी रोड़ से लेकर नरकरतारी रोड़ तक बड़े चौटांग नाले का निर्माण किया जा रहा है जो कि शीघ्र ही पूर्ण होने जा रहा है। विधायक ने कहा कि शहर में कहीं भी पानी की निकासी की समस्या नहीं है, रेलवे रोड़ पर जहां पहले 3 से 4 फीट पानी भर जाता था, लेकिन वर्तमान में कहीं भी पानी खड़ा नहीं होता है।
विधायक ने कहा कि शहर में बेसहारा पशुओं को पकडक़र गऊशाला तक पहुंचाने का कार्य नप द्वारा किया जा रहा है। इस शहर को 31 अगस्त तक नगर परिषद द्वारा कैटल फ्री बनाया जाएगा। नगर परिषद थानेसर क्षेत्र को पहले भी कैटल फ्री घोषित किया जा चुका है, लेकिन बाहर से बेसहारा पशु शहर में आने की वजह से बार-बार दिक्कत आ रही है। इन बेसहारा पशुओं को पकडक़र गऊशालाओं में भिजवाया जा रहा है। इस समस्या में आमजन नप का सहयोग करे और कहीं भी कोई बेसहारा पशु नजर आए तो उसकी सूचना नप को दे ताकि उस पशु को गऊशाला में भिजवाया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में थानेसर नगर वासियों के सहयोग से शहर को ओर अधिक सुंदर व स्वच्छ बनाना है और आने वाले समय में नप थानेसर की स्वच्छता रैकिंग में ओर सुधार करना है।