कुरुक्षेत्र :
कार पर जाली नंबर लगाकर मकान से रिवाल्वर व नकदी चोरी करने वाला दूसरा आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी का नाम अमरदीप शेखावत उर्फ दीपा हिसार की महाबीर कालोनी का रहने वाला है।
हेड क्वार्टर पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि 15 दिसंबर 2020 को हरगोबिंद नगर निवासी हरकीरत सिंह ने पुलिस को 14 दिसंबर 2020 को कृष्णा गेट थाना में शिकायत दी थी कि वह अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव में एक समारोह में शामिल होने गया हुआ था। रात के समय जब वह अपने घर वापस आया तो उसने देखा कि उसके घर के सामने का दरवाजा खुला पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो घर के स्टोर में रखी अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर,
सोने के जेवर व 50 हजार रुपये नकदी चोरी थी। उसने इसकी शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद इस केस को जांच उप निरीक्षक धीर सिंह सौंपा गया। उसके बाद मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई। अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल ढिल्लों के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने जींद के जुलाना निवासी बंटी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे तीन के पुलिस रिमांड पर दिया गया। पुलिस ने हरकीरत सिंह के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच की। इस दौरान आरोपी जिस कार में सवार होकर आए थे उस नंबर को ट्रेस किया गया। जांच करने पर पता लगा कि वह अपनी कार पर जाली नंबर प्लेट लगा कर चोरी को अंजाम देते थे। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे कारागार में भेज दिया गया है। वहीं टीम ने इस मामले में दूसरे आरोपी अमरदीप शेखावत उर्फ दीपा को प्रोडक्शन वारंट पर अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
कार पर जाली नंबर लगा कर जाते थे चोरी करने, पुलिस ने लिया रिमांड पर
30