लक्ष्मण कालोनी निवासी युवक पवन की हत्या का तीसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार गृह अंबाला में भेज दिया गया है। इससे पहले दो अन्य आरोपी भी पुलिस के काबू आ चुके हैं, जिन्हें न्यायिक हिरासत में पहले ही भेजा जा चुका है। गौर हो कि जिला कैथल के गांव कौल निवासी विक्रम ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके भाई पवन पर बुधवार की रात आठ बजे तीन युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी छाती और पेट पर चाकू से वार करके उसे घायल कर दिया। इसके बाद उसके सिर में ईंट दे मारी। पवन को लहुलूहान हालत में एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपी दीदार नगर निवासी अंकित व गांव भैंसी माजरा निवासी राहुल को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि शराब खरीदने को लेकर उनकी पवन के साथ कहासुनी हुई थी। इसके बाद हाथापाई हो गई और इसी बीच पवन को चोटें लग गई। इसके बाद वीरवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड का समय खत्म होने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं तीसरा आरोपी भी अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।