न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। स्थानीय चुनाव में आम आदमी पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी । इसको लेकर शनिवार रोहतक के जिला कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एडवोकेट महाराज ने की । इस बारे में जानकारी देते हुए महाराज ने बताया कि स्थानीय चुनाव में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ती बेरोजगारी ,घटता शिक्षा एंव स्वास्थ्य स्तर सहित अन्य मुद्वे प्रमुख रहेगें । दिल्ली की तर्ज पर पार्टी हरियाणा में भी शिक्षा के बाजारीकरण को रोकने की दिशा में काम करेगी ।
वहीं प्रदेश में उच्च स्तर की सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा । साफ छवि के प्रत्याशियों को पार्टी की तरफ से चुनाव समर में उतारने के लिए विधानसभा स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। महम की कमान वजीर सिंह ।
कलानौर से पूर्व डीएसपी पृथ्वी सिंह रोहिल्ला व गढ़ी सांपला किलोई से महिला शक्ति शीला हुड्डा को सौंपी गई है। इस अवसर पर मध्य जोन उपाध्यक्ष बिजेंद्र अत्री एंव मुनीपाल अत्री, अजय शर्मा, कोषाध्यक्ष सिकंदर बलहारा,पवन गांधरा, सचिव दिनेश अहलावत, नवीन सांपला,ऋषि ,बबीता खुराना,राजबीर राठी,बलराज मलिक,राजबीर हुड्डा सहित अन्य उपस्थित रहे ।