न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।बीमार रिश्तेदार को स्कूटी पर सवार होकर मिलने जा रही आंगनबाड़ी वर्कर व उसकी भतीजी को शाहपुर गांव के पास ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने दुर्गा कालोनी निवासी जलबीर की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।बधाना गांव निवासी रायसिंह कई दिनों से बीमार चल रहा था। शनिवार सुबह उसकी भाभी अर्बन एस्टेट निवासी 52 वर्षीय बिमला व भतीजी दुर्गा कालोनी निवासी 32 वर्षीय अंशुल उससे मिलने के लिए स्कूटी पर सवार होकर गांव बधाना जा रही थी। जब दोनों गांव शाहपुर के पास पहुंची तो एक ट्रक ने ओवरटेक करते समय स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर जा गिरी। ट्रक दोनों के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार होने लगा, लेकिन लोगों ने ट्रक रोक दिया। उसके बावजूद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सड़क हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे गए। मृतका बिमला के ससुर जलबीर सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधू आंगनबाड़ी वर्कर लगी हुई थी जबकि उसके छोटे भाई की पुत्री अंशुल शहर की दुर्गा कालोनी में शादीशुदा है।-आधे घंटे बाद ही मिली मौत की सूचना -जलबीर सिंह ने बताया कि बिमला और अंशुल शनिवार सुबह उनके गांव बधाना जाने के लिए निकली थी, लेकिन आधा घंटे के बाद ही उनके पास फोन आया कि दोनों का सड़क हादसा हो गया है और उनकी काफी चोट आई है। जब वह परिवार के लोगों को लेकर गांव शाहपुर पहुंचा तो वहां पर चारों तरफ खून बिखरा हुआ था और दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतका अंशुल अपने पीछे दो लड़की व एक लड़के को छोड़ गई है। वहीं बिमला का एक बेटा विदेश में है।-ट्रक चालक पर केस दर्ज-सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया है, लेकिन ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।