न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। राज्य चुनाव आयुक्त हरियाणा द्वारा नगरपालिका पिहोवा, शाहाबाद और ईस्माईलाबाद की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करने के लिए शैडयूल जारी कर दिया गया है। इन तीनों नगरपालिकाओं की नई मतदाता सूची के लिए दावे आपत्तियों को आमंत्रित किया गया है और 18 अगस्त 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि इससे पहले मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 जून 2021 को किया जाना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिए 3 मई 2021 से लॉकडाउन लगा दिया गया था, जिसके कारण पहले निर्धारित शैडयूल के अनुसार दावे व आपतियां प्राप्त नहीं हो सकी थी।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कहा है कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार नगरपालिकाओं की मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के लिए दोबारा शैडयूल भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई 2021 तक ड्राफ्ट मतदाता सूचि के लिए दावे और आपत्तिया आमंत्रित की जाएंगी, 16 जुलाई 2021 (10 व 11 जुलाई को छोडकर) तक दावे आपत्तियों को दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई 2021 को दावे और आपत्तियों का निपटान कार्य सम्बन्धित रिवाईजिंग अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके उपरांत 30 जुलाई 2021 तक को उपायुक्त के समक्ष रिवाईजिंग अधिकारी के आदेशों के विपरित दावे आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तारिख होगी, 4 अगस्त 2021 तक उपायुक्त द्वारा दावे आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और 18 अगस्त 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।