निधि गौड़/न्यूज डेक्स संवाददाता
हैवानियत की हदें पार करके एक नाबालिग बच्ची को अगवा कर गैंगरेप करने और वेश्यावृत्ति कराने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंबेडकर चौक तक केंडल मार्च निकाला गया। केंडल मार्च में भाग ले रहे लोगो ने बताया कि जिले के एक गांव की नाबालिग बच्ची को 27 जनवरी 2020 को अगवा कर गैंगरेप किया गया, फिर उसे नशीले इंजेक्शन देकर वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया गया । लगभग साढ़े तीन महीने बाद नाबालिग बच्ची 19 मई को बरामद हुई थी व 20 मई को नाबालिग ने 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज करवा कर पूरी कहानी बताई थी। इस मामले में पुलिस का रवैया लीपापोती का रहा है और अपने बयान में जिन लोगों पर अगवा कर गैंगरोप के आरोप लगाए उन्हें पुलिस ने आज दो महीने बीत जाने पर भी गिरफ्तार नही किया। केंडल मार्च कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि मानवीयता को चूर-2 कर देने वाली इस घटना के आरोपियों को पुलिस बचा रही है, उन्होंने मांग रखी कि नाबालिग पीड़िता को शीघ्र इंसाफ के लिए केस फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए; इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए; मुख्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए; यह कठुआ गैंगरेप से भी बड़ा मामला है मामले में पुलिस की जांच स्थिति संदेहजनक है, पुलिस की मिलीभगत के कारण ही आरोपी गिरफ्तार नही हो सकें है इसलिए इस केस के जांच अधिकारियों को बदला जाए। केंडल मार्च निकाल रहे लोगों ने कुरुक्षेत्र के वकीलों से भी नाबालिग बच्ची से हैवानियत करने वाले आरोपियों के केस ना लड़ने की अपील की गई है।
नाबालिग पीड़िता से की गई दरिंदगी के इस मामले में कश्यप राजपूत सभा की शिकायत पर हरियाणा महिला आयोग पहले ही कड़ा संज्ञान ले चुका है और हरियाणा महिला आयोग ने डीजीपी हरियाणा व पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को पत्र लिखकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करके एक हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उधर कश्यप राजपूत सभा ने महिला आयोग के आदेशानुसार कार्यवाही ना करने पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में जाने की बात की है। केंडल मार्च में सुमित कश्यप सफीदों, महर्षि कश्यप सेवा संगठन के प्रधान राजीव कश्यप, रामकरण कश्यप, सोनू कशयप निगदू, मानी राम, अनिल कश्यप खोराखेड़ी, एडवोकेट मुकेश कश्यप, रिंकू कश्यप अरड़ाना, संदीप कश्यप, राहुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राजकुमार पेहवा, नवीन आर्य, अजय कश्यप, कश्यप समाज सजूमा से युवा साथी सहित सेंकडो लोगों ने भाग लिया। उधर कश्यप समाज के प्रतिनिधियों ने कुरुक्षेत्र बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर अपील की है कि नाबालिग बच्ची को अगवा कर गैंगरेप करने, नशीले इंजेक्शन लगाकर जिस्मफरोशी कराने वाले आरोपियों को वकील उपलब्ध ना कराया जाए।