न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।कंडेला खाप में प्रधानी पर हुई फूट लगातार गहरा रही है। रविवार को कंडेला खाप के कुछ लोगों की गांव दालमवाला में पंचायत हुई, जिसमें कंडेला गांव के धर्मपाल को खाप का नया प्रधान चुनने का एलान किया गया।वहीं, एक गुट कुछ दिन पहले कंडेला गांव के ही ओमप्रकाश को खाप का प्रधान बना चुका है।रविवार को गांव दालमवाला के सरकारी स्कूल में सूरत सिंह की अध्यक्षता में कंडेला खाप का नया प्रधान चुनने को लेकर महापंचायत हुई। खाप के मौजिज लोगों व युवाओं ने कंडेला खाप के पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला को ही दोबारा प्रधान बनाने की मांग की। खाप के लोगों का कहना था कि टेकराम ने सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों के जरिए खाप का नाम पूरे प्रदेश में चर्चित किया है, इसलिए उन्हें ही दोबारा प्रधानी सौंपी जाए। करीब दो घंटे तक लोग टेकराम से प्रधानी लेने का आग्रह करते रहे। लेकिन उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि वे इस्तीफा दे चुके हैं और अब दोबारा प्रधान नहीं बनना चाहते।
इसके बाद रामदिया खोखरी व महताब अहलावत ने नए प्रधान के लिए धर्मपाल कंडेला के नाम का प्रस्ताव रखा। पंचायत में मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से धर्मपाल कंडेला के नाम पर हाथ खड़े करके उन्हें प्रधान चुन लिया। प्रधान बनाए जाने के बाद धर्मपाल कंडेला ने पूरी कंडेला खाप का अभिवादन किया और कहा कि वे तन-मन-धन से कंडेला खाप की चौकीदारी करेंगे। खाप में कोई राजनीति नहीं होगी। वहीं, टेकराम कंडेला को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
ओमप्रकाश बोले, मैं ही हूं प्रधान
पिछले सप्ताह कंडेला खाप के प्रधान चुने गए ओमप्रकाश कंडेला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ लोग खाप को दोफाड़ करने में लगे हुए हैं। इसलिए दालमवाला में इन लोगों ने धर्मपाल को प्रधान चुना है। ओमप्रकाश ने कहा कि खाप के प्रधान वे ही हैं। खाप के नियम के अनुसार खाप ने उन्हें ही प्रधान बनाया है। खाप टूटने नहीं देंगे। ओमप्रकाश ने कहा कि वह अपनी कार्यकारिणी भी घोषित कर चुके हैं।