ब्लाक व पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच की कमेटियों का किया जाएगा गठन-अंकुश परोचा
न्यूज डेक्स संवाददाता
नरवाना। बदोवाल टोल पर किसानों का धरना 193 वें दिन भी जारी रहा। रविवार को धरने की अध्यक्षता रामशरण ने की। किसान रघबीर सिंह, राजा राम, शमशेर सिंह, हवा सिंह, राजपाल ने क्रमिक अनशन किया और राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच के प्रदेश महासचिव अंकुश परोचा ने क्रमिक अनशन व धरने पर बैठे किसानों का हौसला बढाया। किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच के प्रदेश महासचिव अंकुश परोचा ने कहा कि देश का किसान-मजदूर व कमेरा वर्ग महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहा। मौजूदा हालातों में महगाई को देखकर रूह कांप उठती है।
आज के समय में गृहस्थी को चलाना टेडी खीर साबित हो रहा है लेकिन फिर भी सरकार किसान व मजदूरों की सुध नही ले रही है। परोचा ने बताया कि राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग दिल्ली में सह संयोजक विजय पांडे द्वारा किसान आंदोलन की अब तक की रणनीति और भविष्य की दिशा पर चर्चा की गई। परोचा ने बताया कि देश के सभी राज्यों में जिला स्तर पर बैठक कर संगठन को ब्लाक व पंचायत के स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा ताकि मंच के माध्यम से किसानों व मजदूरों के हक के लिए आवाज उठाई जाएगी जिससे आंदोलन को और गति दी जा सके।
सरकार पर धावा बोलते हुए परोचा ने कहा कि दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट से विस्थापित हो रहे परिवारों की लड़ाई में भी राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच अपना समर्थन देता है। उन्होने बताया कि भाखड़ा नांगल डैम के प्रोजेक्ट की वजह से बहुत सारे लोगों को पंजाब से हरियाणा में स्थापित विस्थापित किया गया था और अब सरकार फिर से उन्हें बेघर करने पर तुली है इसलिए राष्ट्रीय मजदूर किसान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित किया यदि एक भी मकान गिरेगा तो सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। परोचा ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच सात महीने से चल रहे किसान आंदोलन का पूर्णत- समर्थन करते हैं तथा सयुंक्त किसान मोर्चा के प्रस्तावों पर भी समर्थन जाहिर करता है।