वैक्सीन व सकारात्मक सोच से हरा सकते हैं हम कोरोना को प्रतियोगिता का रहा विषय
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा कोरोना महामारी में सकारात्मक सोच व कोरोना वैक्सीन पर पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया। प्रतियोगिता में रोहतक शाखा के दो दर्जन सदस्यों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता का शीर्षक था कि सकारात्मक सोच व वैक्सीन से हम हरा सकते हैं। कोरोना वायरस को इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मीनू बंसल, सीमा शर्मा व शिखा जैन ने कहा कि प्रतियोगिता में शाखा के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कोरोना महामारी के कारण पिछले काफी समय से परिवारों में घबराहट की स्थिति बनी हुई थी कोरोना से जल्द निजात पाएं व परिवारों में सकारात्मक सोच व ऊर्जा का संचार हो इस उद्देश्य को रखकर प्रतियोगिता रखी गई। मीनू बंसल ने कहा कि भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाती रहेगी जिससे हम इस पैनिक स्थिति से उबर सके इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन, शाखा सचिव विक्रांत शर्मा शाखा कोषाध्यक्ष सीए नवीन गोयल व महिला संयोजिका नीलम सहगल ने सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजिकाओ को बधाई दी।