मोहित गुगलानी से मिलीभगत कर प्रमाणपत्रों में बदलाव करवाकर जाली कागजात करवाये थे तैयार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने जाली दस्तावेज तैयार करने के आरोप में जिला करनाल के बुढ़ा खेड़ा वासी युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई स्पेशल डिटेक्टिव सैल की टीम ने करते हुए गुरविंद्र सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह को हिरासत में लेकर कोर्ट पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुभाष चंद्र ने दी।
जानकारी देते हुए सुभाष चंद्र ने बताया कि दिनांक 13 मई 2021 को स्पैशल डिटेक्टिव सैल के उप निरीक्षक बलजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके द्वारा थाना शहर पिहोवा में दर्ज पासपोर्ट एक्ट के मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है। उन मामलों की तफतीश के दौरान पता चला कि गुरविंद्र सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह वासी बुढ़ा खेड़ा करनाल विदेश जाना चाहता था। उसके मार्कशीट में नम्बर कम होने के कारण उसने मोहित गुगलानी से मिलीभगत करके बी-कॉम, प्रोविजनल सर्टिफिकेट/करेक्टर सर्टिफिकेट दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं के सर्टिफिकेटों में बदलाव करवाकर जाली कागजात तैयार करवाये थे।
इस शिकायत पर थाना शहर पिहोवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक मूलचन्द को सौंपी गई थी। मामले की जांच बाद में स्पैशल डिटेक्टिव सैल को सौंपी गई । दिनांक 04 जुलाई 2021 को स्पैशल डिटेक्टिव सैल के प्रभारी निरीक्षक विक्रम मान के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक बलजीत सिंह, सुनील दत्त, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, महेन्द्र सिंह व हवलदार कश्मीर सिंह की टीम ने आरोपी गुरविंद्र सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह वासी बुढ़ा खेड़ा करनाल को गिरफ्तार कर लिया ।