मास्टर एथलीट मान कौर अपने शानदार कैरियर के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 35 मेडल भारत की झोली में डाल चुकी हैं
इन्हीं उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने साल 2019 में नारी शक्ति अवार्ड से नवाजा था मान कौर को
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। 105 वर्षीय ट्रेक-एंड-फील्ड एथलीट मान कौर गॉलब्लैडर कैंसर के साथ आर्थिक तंगी से भी जूझ रहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की झोली में 35 मेडल डाल चुकीं मान कौर की हालत काफी नाजुक है। आज शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह उनके घर सेक्टर 40 चंडीगढ़ पहुंचे और और उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। आजकल वह गॉलब्लैडर कैंसर से जूझ रही हैं और घर पर रहकर होम्योपैथिक इलाज ले रही हैं। मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने बताया कि ऐसे विशेष लोगों का सरकार द्वारा ध्यान रखा जाना चाहिए।
मान कौर के बेटे 82 वर्षीय गुरदेव सिंह ने बताया कि उन्हें केवल हरियाणा सरकार से ₹10000 मासिक पेंशन मिलती है, इतने में गुजारा होना बहुत मुश्किल है। जिसने देश के लिए कई गोल्ड मेडल जीते हैं ऐसे लोग दुनिया में बहुत कम पैदा होते हैं उनका पूर्ण सम्मान होना चाहिए। मास्टर एथलीट मान कौर अपने शानदार कैरियर के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 35 मेडल भारत की झोली में डाल चुकी हैं। मान कौर की उपलब्धियों को देखते हुए ही देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने साल 2019 में उन्हें नारी शक्ति अवार्ड से नवाजा था।