प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2021 है
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए व्यक्तियों और संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यात्रा व पर्यटन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि राज्य सरकारें/केंद्र शासित प्रदेश, वर्गीकृत होटल, धरोहर होटल, मान्यताप्राप्त ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर्स और टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स, व्यक्ति और अन्य निजी संगठन द्वारा उनके क्षेत्र में प्रदर्शन को मान्यता प्रदान करते हुए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना भी इसका उद्देश्य है।
आवेदन, जहां निर्दिष्ट हो, उचित फॉर्म में दिया जाए। जब तक अन्यथा उल्लेख ना किया गया हो, पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां अप्रैल 2018 से मार्च 2019 की अवधि के दौरान प्रकाशित या की गई गतिविधि हो। संबंधित विभाग में इन प्रविष्टियों की प्राप्ति की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2021 (1600 बजे) है और यह प्रविष्टियां हार्ड कॉपी में व जहां निर्दिष्ट हो, वहां उसी फॉर्मेट में भेजी जाएं। 2018-19 के राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के लिए विवरण और दिशानिर्देश पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट www.tourism.gov.in पर दिए गए हैं।