इस प्रतियोगिता में प्राची, चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड, शुभम इन्दिरा गांधी नेशनल कालेज लाडवा और ईशा गौतम, पी.एल.सी.एस.यू.पी.वी.ए. कुरूक्षेत्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया
न्यूज डेक्स संवाददाता
लाडवा। आज इंदिरा गांधी नेशनल कालेज, लाडवा में हिन्दी विभाग की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर आनलाईन प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें 106 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्राची, चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड, शुभम इन्दिरा गाँधी नेशनल कालेज लाडवा और ईशा गौतम, पी.एल.सी.एस.यू.पी.वी.ए. कुरूक्षेत्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कालेज प्राचार्य डा. हरिप्रकाश शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय आनलाईन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्राचार्य महोदय ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है जिससे भविष्य में उन्हें अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इसका लाभ मिलेगा। संयोजक की भूमिका डा. नीरू बाला और डा. सुरेन्द्र कुमार ने बखूबी निभाते हुए निर्धारित समय पर ई-मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतिभागियों को गूगल लिंक भेजा। दोनों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, चंडीगढ़ के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया।