लोगों के सहयोग से सैक्टरों के पार्को को बनाया जा सकता है स्वच्छ व सुंदर:सुधा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 23 अगस्त। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में सैक्टरों की 4 पार्को को मॉडल पार्क के रूप में विकसित किया गया है । इन पार्को में बच्चों के लिए झूले लगाने के साथ-साथ पार्को का जीर्णोधार का कार्य भी किया गया है। इन चारों पार्को पर सरकार की तरफ से 82 लाख का बजट खर्च किया गया है। इतन ही नहीं लोगों के सहयोग से सैक्टरों के पार्को को स्वच्छ व सुंदर बनाने का हर भरसक प्रयास किया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा रविवार को सेक्टर 7 के पार्क में राष्टï्रीय स्वयं सेवक संघ कुुरुक्षेत्र के कार्यकर्ता रणजीत द्वारा आयोजित श्री गुरू दक्षिणा कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा के समक्ष पार्षद मोहन लाल अरोडा, जिला महामंत्री सुशील राणा सहित सैक्टरवासियों ने सेक्टर 7 की पार्क की समस्याओं और मांगों को रखा। विधायक ने कहा कि पार्क की सभी समस्याओं और मांगों को पूरा किया जाएगा। इस पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाएं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सेक्टरवासियों की तरफ से पार्क के लेवल को ठीक करवाने, पार्क में लगी छतरी को सुंदर बनानेे, पार्क की दीवारों की मुरम्मत व पेंट करवाने, पार्क के गेट पर डोर क्लोजर लगवाने, पेडों की छंगाई करवाने, स्ट्रीट लाईट लगवाने जैसी समस्याओं को दूर किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सेक्टर 7 और सेक्टर 13 में बनने वाली मॉडल पार्क पर करीब 42 लाख रुपए का बजट खर्च किया गया है और इसके अलावा सेक्टर 8 और सेक्टर 7 में भी 2 पार्को को भी माडल पार्क के रूप में विकसित गया है। इन दोनों पार्को पर भी करीब 40 लाख रुपए का बजट खर्च किया गया है। उन्होंने शहर में करवाएं जा रहे विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक के सालों में जो विकास कार्य करवाएं है वह विकास कार्य पिछले 50 सालों में भी नहीं हो पाएं है।
उन्होंने कहा कि थानेसर के इतिहास में पहली बार शहर के सभी वार्डो का तेज गति के साथ चंहुमुखी विकास किया जा रहा है। इस सरकार के कार्यकाल में गलियों को ब्लॉकस का बनाया जा रहा है और सभी जगहोंं पर सीवरेज और पीने के पानी की व्यवस्था पर करीब 70 करोड का बजट खर्च किया जा रहा है। इस मौके अशोक शर्मा, राजेश मेहला,अश्वनी सिंगला, राहुल राणा आदि गणमान्य लोग और अधिकारीगण उपस्थित थे।