कुरुक्षेत्र में कई महीनों बाद कोरोना का एक भी केस नहीं आया सामने:संतलाल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।जिला सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कई महीनों के बाद कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 1881 सैम्पल लिए गए और इनकी कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट शून्य आई है। यह खबर कुरुक्षेत्र वासियों के साथ-साथ प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र से एक ही दिन में 17 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए है और अब कुरुक्षेत्र में कोरोना के सिर्फ 36 केस ही एक्टीव रह गए है।
सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने जारी हैल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में रेपिड एंटीजेंट के 959 और आरटीपीसीआर के 922 सैम्पलों सहित कुल 1881 सैम्पलों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है और इन सम्पलों में कोरोना का कोई भी पॉजिटीव केस नहीं मिला है और ना ही कोरोना से मंगलवार को किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इस जिले में 17 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक स्वास्थ्य विभाग ने कुल 415935 सैम्पल लिए है इनमें से 392533 सैम्पलों की रिपोर्ट नगेटिव आई है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में अब तक कुल 22059 पॉजिटीव केस पाए गए है और 21671 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और इस जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 352 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अब इस जिले में 36 एक्टीव केस रह गए है। इस समय 26 लोग घर में आईसोलेट है और 10 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल है। इस जिले का रिकवरी रेट 98.24 पर पहुंच गया है और पॉजिटीव रेट 5.32 है।