न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सीआईए की टीम ने अहिरका गांव के पास 2 लोगों को काबू कर उनके कब्जे से एक किलो 900 ग्राम चरस बरामद की है। सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैसीआईए स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक मनीष सहारण ने बताया कि सीआईए थाना के बाहर बाईपास पुल पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि खरकभूरा का सत्यवान और करसिन्धु गांव का राममेहर चरस (सुल्फा) बेचने का धंधा करते हैं और अब वे किसी को चरस देने उचाना से जीन्द की तरफ आ रहे है।
सीआईए टीम ने तुरंत नाकाबंदी करके दोनों आरोपियों को बाइक सहित काबू किया। जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल एक किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना सदर जीन्द में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि इतनी ज्यादा मात्रा में चरस कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।