न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है। आदिकाल से ही पौधे मानव जीवन के अभिन्नअंग एवम सहचर रहे हैं। ये शब्द बतौर मुख्यातिथि कपिल शर्मा उपमंडल अधिकारी नागरिक शाहाबाद ने वसुधैव कुटुंबकम संस्कृतिसेवा आयाम के तत्वावधान में आयोजित “हरा भरा हो कुरुक्षेत्र हमारा” पौधारोपण अभियान 2021 के नौवें चरण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डीग में त्रिवेणी रोपित करते हुए कहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने भी विशिष्ट अतिथि उपजिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, खंड शिक्षा अधिकारी शशी धवन, विद्यालय प्राचार्य एवम खंड शिक्षाअधिकारी बाबैन रणबीर सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ तरसेम कौशिक, सह संयोजिका रेखा शर्मा, शिक्षक तालमेल कमेटी कुरुक्षेत्र केसंयोजक अतुल शास्त्री, ट्रस्ट के महासचिव डॉ. केवल कृष्ण, प्रवीण शर्मा, राजेश सैनी, तरणदीप सिंह, सूबे सिंह, राजेश कुमार केसाथ विद्यालय परिसर में नीम, पीपल, बरगद एवं कदंब के पौधे रोपित किए। कपिल शर्मा ने कहा सभी पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे पृथ्वी पर जीवन का आधार हैं।
अरुण आश्री ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि सभी कम से कम पांच पांच पौधे रोपित करें तथा उन पौधों की लगभग तीन वर्ष तकदेखभाल भी करें। विनोद कौशिक ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना सभी का दायित्व क्योंकि प्रकृति जीवन का मूलहै। प्रकृति से खिलवाड़ करना अपने जीवन से खिलवाड़ करने के समान है। शशी धवन ने कहा कि पौधों के बिना हम पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। विद्यालय प्राचार्य रणबीर सिंह ने एसडीएम कपिल शर्मा, डीईओ अरुण आश्री, डिप्टी डीईओ विनोद कौशिक, बीईओ शशि धवन सहित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा भविष्य में भी विद्यालय मेंपौधारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प किया।