न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा 23 अगस्त। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलें मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि गांव कराह साहब व आस-पास के गांव के लोगों को गांव में भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार ने गांव कराह साहब में सब हैल्थ सैंटर खोलने के प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी है। सब हैल्थ सैंटर के लिए सरकार ने 35 लाख रुपए के बजट की मंजूरी दे दी है।इस बारे में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी खेल ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान दे रही है। इसके लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं को देने का काम कर रही है।
एसडीएम सोनू राम ने बताया कि कुछ समय पहले कराह साहब में ग्रामीण दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की थी।खेल मंत्री संदीप सिंह की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस कार्य को मंजूरी प्रदान की है। इस बारे में खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रयास है कि गांव के लोगों को गांव में ही तमाम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
इसके लिए सरकार निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस रखकर योजना तैयार कर रही है। ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से गांव कराह साहब में लोगों को गांव में ही इलाज करने, बीमारियों का चैक अप करने और दवाईयां देने की सुविधा मुहैया करवाने के लिए सब हैल्थ सैंटर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए खेल मंत्री संदीप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में आ चुका है और हरियाणा के साथ-साथ कुरुक्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के केस बढ रहे है। कोरोना को हराने के लिए राज्य सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है। राज्य के सभी नागरिक अस्पतालों में नि:शुल्क कोरोना टेस्ट किए जा रहे है और मोबाईल वैन के जरिए भी सैम्पल लेकर जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से जल्द ही हर जिले में टेस्टिंग लैब भी स्थापित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए विशेष रूप से सर्तक रहना होगो और लोगों को घर से बाहर निकलते समय अपने मुह पर मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करनी होगी और साबुन से बार-बार हाथों को धोना होगा। जिन लोगों को कोरोना के लक्ष्ण दिखाई दे उन्हें जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से जांच करवानी चाहिए और सभी लोगों को कोविड-19 की गाईडलाइंस का सख्ती से पालना करनी होगी।