कौशिल कपूर ने आल इंडिया में 14वीं रैंक लेकर बढ़ाया हरियाणा प्रान्त का गौरव
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भेजी शुभकामनाएं, गुरुकुल परिसर में बंटे लड्डू
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। यूपीएससी द्वारा जारी एन.डी.ए. तथा नेवल एकेडमी की मेरिट लिस्ट में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के तीन छात्रों ने शानदार रैंक हासिल कर गुरुकुल के साथ-साथ अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया है। गुरुकुल के इन छात्रों की शानदार रैंकिंग ने उन अभिभावकों के भरोसे और विश्वास को भी मजबूत किया है जो एक सुनहरे भविष्य का सपना सजाकर अपने बच्चों को गुरुकुल कुरुक्षेत्र में पढ़ने और संस्कारवान बनने हेतु भेजते हैं। यूपीएससी की आल इंडिया रैंकिंग में गुरुकुल के छात्र कौशिल कपूर ने 14वां स्थान हासिल कर पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए सफलता की नई कहानी गढ़ी है।
वहीं गुरुकुल के ही अर्शदीप सिंह ने 132वां व अभिषेक ने 408 वां रैंक हासिल किया है। गुजरात के राज्यपाल एवं गुरुकुल के संरक्षक आचार्य देवव्रत ने आल इंडिया रैंकिंग में शानदार स्थान पाने वाले छात्रों सहित गुरुकुल प्रबंधन समिति व अध्यापकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। छात्रों की शानदार रैंकिंग से गुरुकुल में उत्साह का माहौल है, प्रधान कुलवन्त सैनी, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता व सह प्राचार्य शमशेर सिंह ने समस्त अध्यापकों को लड्डू खिलाकर खुशी व्यक्त की। वहीं एनडीए के छात्रों को विशेष प्रशिक्षण देने वाले सूबेदार एस. के. मोहन्ती, सूबेदार बलवान सिंह, जितेन्द्र अहलावत, प्रकाश जोशी, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य सहित समस्त अध्यापकों को बधाई दी।गुरुकुल के निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता ने कहा कि आल इंडिया में 14वां रैंक, बहुत बड़ी उपलब्धि है।
गुरुकुल कुरुक्षेत्र से पहले अनेक प्रतिष्ठित सैन्य संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके कर्नल दत्ता का कहना है कि यह उनके जीवन का अभी तक का सबसे उत्कृष्ट रैंक है, जिससे गुरुकुल की ख्याति देश-दुनिया में बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मेरिट लिस्ट में शानदार रैंक पाने वाले गुरुकुल के ये तीनों छात्र ग्रामीण पृष्ठभूमि से है, इनकी हाई रैंकिंग ने यह साबित कर दिया कि सफलता के लिए बहुत अधिक संसाधन और सुविधाएं हों, यह जरूरी नहीं बल्कि सही मार्गदर्शन, कड़ी मेहनत, लगन और सकारात्मक सोच के साथ बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । यही सब गुरुकुल परिसर में छात्रों को सिखाया जाता है। यहाँ एक-एक छात्र पर अध्यापकों का पूरा फोकस होता है, जिस क्षेत्र में छात्र की अधिक रूचि है उसे उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है।
गुरुकुल प्रधंबन द्वारा उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाएं, अध्यापकों का सही मार्गदर्शन और छात्रों की कठिन मेहनत, ये तीनों मिलकर सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहे हैं।बता दें कि यूपीएससी की फाईनल मेरिट लिस्ट में आल इंडिया में 14वां रैंक पाने वाले कौशिल कपूर मूलरूप से हरियाणा के यमुनानगर जिला से हैं। वहीं 132वां रैंक पाने वाले अर्शदीप सिंह व 408वां रैंक पाने वाले अभिषेक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर व अमरोहा से हैं। इससे पूर्व गुरुकुल के छात्र प्रियांन्शु कश्यप ने आल इंडिया में 25वां रैंक हासिल किया था, अब कौशिल कपूर ने 14वां रैंक हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। कौशिल कपूर का चयन आर्मी में तथा अर्शदीप व अभिषेक का चयन एयरफोर्स में उच्च पदों पर हुआ है जिससे उनके परिवारों सहित गुरुकुल में भी जश्न का माहौल है।