न्यूज डेस्क संवाददाता
पिहोवा, 23 अगस्त। पिहोवा के गुरुद्वारा के निकट गैंगवार एक युवक पर फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का पता चलते ही पिहोवा पुलिस और सीआईए टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल मुआयना किया। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार मामला दो गुटों में चल रही पुरानी रंजिश का है। रविवार को हुई फायरिंग में पैरोल पर आये मोनू नाम के व्यक्ति की मौत पर ही मौत हो गई।
पिहोवा के डीएसपी उप अधीक्षक गुरमेल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिहोवा गुरुद्वारा रोड पर फायरिंग हुई है। मौके पर पहुंचने पर फायरिंग में एक युवक की मौके पर मौत की जानकारी मिली,जिसकी शिनाख्त मोनू वासी ककराली के रुप में हुई है। पुलिस ने इस फायरिंग प्रकरण और हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है,लेकिन किसी भी हत्यारोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई।