न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के साथ अत्याधुनिक क्षेत्रों में विद्यार्थियों के प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता स्नात्तकोत्तर और डाक्टरेट अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए है। उल्लेखनीय है कि बायोटैक्नालाजी के क्षेत्र में वर्तमान समस्याओं के हल के लिए दोनों विश्वविद्यालय के शोध छात्र एक दूसरे के यहां शोध कर सकेंगे जिससे उनकी गुणवत्ता में वृद्धि होगी। लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस हस्ताक्षर कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा संजीव शर्मा द्वारा हस्ताक्षर किए गए तथा आईआईएचएस के प्राचार्य डा. संजीव गुप्ता व आईआईएचएस की सह-प्राध्यापक डा. अनीता रानी दुआ शामिल रहीं। डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि लुवास की तरफ से अनुसंधान निदेशक डा. प्रवीन गोयल ने हस्ताक्षर किए एवं मानव संसाधन प्रबंधन निदेशिका डा. निर्मल सांगवान व आईपीवीएस निदेशक एवं अधिष्ठाता पशु चिकित्सा महाविद्यालय डा. संदीप गेरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।