न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। शहर के सेक्टर-11 के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 25 हजार रुपये ठगने के आरोप में सविल लाइन थाना पुलिस ने एक व्यक्ति केखिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सेक्टर-11 के विनोद कुमार (35) ने जींद एसपी कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि उसकी जान पहचान मूल रूप से लूखी गांव के एवं हाल आबाद पुलिस लाइन कुरूक्षेत्र के सामने वीटा बूथ संचालक हरविंद्र से थी। वह काम के लिए विदेश जाने की इच्छुक था। इस पर हरविंद्र ने कहा कि वह उसे अर्मेनिया भेज सकता है।
इसकी एवज में उसे एक लाख पचास हजार रुपये देने पड़ेंगें। उसने हरविंद्र की बातों में आकर 28 जनवरी 2021 को हरविंद्र के कहे अनुसार एक खाते में 76 हजार तथा दूसरे खाते में 49 हजार रुपये डाल दिए। कुल एक लाख पच्चीस हजार रुपये खातों में डलने के बाद हरविंद्र ने कहा कि उसका वीजा लग गया है और टिकट भेज रहा हूं। उसने टिकट भेज दी, जिसके जरिये उसे दुबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया, क्योंकि मेरी टिकट दुबई तक की ही थी। उसने फोन पर हरविंद्र से पूछा तो उसके कहा कि अर्मेनिया का टिकट 2 से 3 घंटे में तेरे पास पहुंच जाएगा, लेकिन वहां पर 6 फरवरी 2021 को एयरपोर्ट पर टिकट का इंतजार करता रहा, लेकिन टिकट नहीं पहुंचा।
उसके बाद वह अगले दिन 7 फरवरी को दुबई से वापस जींद आ गया। जींद आकर उसने आरोपी से इस धोखाधड़ी के संबंध में बात की और पैसे मांगे तो वह टालमटोल करता रहा। बाद में उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।जिसके बाद इसकी शिकायत जींद पुलिस अधीक्षक को दी गई। जांच अधिकारी एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी को नामजद कर उसके खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।