तीन बच्चों के पिता शमशेर सिंह की हाल में ही त्रिपुरा 74 बटालियन में पोस्टिंग हुई थी
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।जींद-पानीपत रोड पर मनोहरपुर गांव के पास एक ट्राले ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार 39 वर्षीय बीएसएफ जवान की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में पिकअप ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार को बीएसएफ जवान शमशेर सिंह का अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
ढाठरथ गांव के विक्रम ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 जुलाई की रात लगभग साढ़े 9 बजे वह अपनी पिकअप लेकर गांव से जींद आ रहा था। उसके गांव का ही शमशेर जो कि बीएसएफ में नौकरी करता है। जिसका तबादला छावला कैंप दिल्ली से गुजरात हुआ था। वह 20 दिन की छुट्टी पर आया हुआ था और वह भी पिकअप में था। वहीं ढाठरथ गांव का अमित भी शमशेर छुट्टी पर होने के कारण गांव में मिलने के लिए गया हुआ था। जिसको छोडऩे के लिए अमित के साथ जींद आ रहा था।
जब मनोहरपुर गांव के पास गुरु द्रोणाचार्य स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से एक तेज रफ्तार में ट्राला आया और सीधी टक्कर मार दी। इससे वह तो बाल-बाल बच गया, लेकिन शमशेर और अमित गंभीर रूप से घायलहो गए। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शमशेर सिंह को मृत घोषित कर दिया और अमित की गंभीर अवस्था में पीजीआई रैफर कर दिया। जांच अधिकारी एचसी कमल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना को अजाम देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक शमेशर सिंह 15 नवम्बर 2002 में हिसार में खुली भर्ती के दौरान बीएसएफ में भर्ती हुए था। शमशेर बीएसएफ 25 नम्बर बटालियन छावला कैंप दिल्ली में तैनात था, लेकिन हाल में ही शमेशर सिंह की त्रिपूरा 74बटालियन में पोस्टिंग हुई थी। मृतक शमशेर सिंह 3 बच्चों का पिता था। शमशेर सिंह 4 भाइयों में सबसे छोटा था। वही जवान शमशेर के दाह संस्कार के दौरान पिल्लूखेड़ा या जींद से कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। इस दौरान हलके के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजेंद्र ढाठरथ और समाजसेवी धर्मपाल सिंहमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की।