न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सयुंक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर 8 जुलाई को खटकड़ टोल पर किसानों के धरने पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। गर्मी के मौसम को देखते हुए सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक दो घंटे तक यह प्रदर्शन होगा। खेड़ा खाप प्रधान सतबीर पहलवान ने बताया कि दो घंटे के रोष प्रदर्शन में शांति पूर्ण प्रदर्शन करते हुए वाहनों को सड़क की एक तरफ खड़े करके रोष प्रकट किया जाएगा। संयुक्त किसान मोचर के आह्वान पर ये प्रदर्शन किया जा रहा है।
बुधवार को धरने की अध्यक्षता भीरू दरियावाला ने की। सांकेतिक भूख हड़ताल पर बनी सिंह, रतन सिंह, जगबीर, रामकुमार, बेदू रहे।पहलवान ने कहा कि आज महंगाई बढ़ रही है, जिससे हर कोई परेशान है। केंद्र सरकार राज हठ किए हुए है। किसानों की जो मांग है उनको अनुसना कर रही है। किसान अपने हकों की मांग के लिए आंदोलन कर रहे है। तीनों कृषि कानून जब किसान नहीं चाहता है तो क्यों इन कानूनों को लागू सरकार कर रही है। खेती आज किसानों के लिए घाटे का सौदा बन रही है। डीजल, खाद-बीज सहित अन्य के दाम बढ़ रहे है जिससे खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है। इस मौके पर आजाद पालवां, कैप्टन भूपेंद्र, कैप्टन रणधीर, संदीप बड़ौदा, बलबीर, शीला जुलानी, कृष्णा, पनमेश्र्वरी, प्रदीप पालवां मौजूद रहे।