गोविंदपूरा व किनाना गांवों से की थी कलेक्शन
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।नई अनाज मंडी तथा गैस प्लांट के बीच फाइनेंस कंपनी की कलेक्शन करके बाइक पर जा रहे एक युवक से बाइक सवारों ने घेरकर 34 हजार 800 रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देकर आरोपी गोविंदपुरा गांव की तरफ भाग गए। युवक ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक आरोपी दूर जा चुके थे। पीडि़त ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच शुरू की, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका।
पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात 2 बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कैथल के आहू गांव निवासी अमन शुभ लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी कैथल रोड पर कार्यरत है। वह बुधवार को गोविंदपुरा तथा किनाना गांव में कंपनी के पैसे एकत्रित करने के लिए गया था। शाम को जब वह पैसे एकत्रित करके ला रहा था तो नई अनाज मंडी और गैस प्लांट के बीच बाइक पर सवार 2 युवक आए। इन दोनों ने अमन को घेर लिया तथा उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसके बाद आरोपी अमन से उसका बैग छीनने लगे तो उसी समय उसका मोबाइल फोन जमीन पर जा गिरा।
इस दौरान छीना छपटी में अमन के बैग से कुछ पैसे जमीन पर गिर गए। इस दौरान आरोपी उससे रुपए छीनकर गोविंदपुरा गांव की तरफ फरार हो गए। अमन ने उनका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। जब उसने रुपए संभाले तो वह 21 हजार रुपए निकले। अमन ने बताया कि वह गोविंदपुरा तथा किनाना गांव से 56 हजार रुपए की कलेक्शन करके लाया था। रास्ते में 2 बाइक सवारों ने उससे रुपए छीन लिए। छीना छपटी में कुछ रुपए जमीन पर गिर गए। आरेापियों के जाने के बाद जब उसने राशि गिनी तो वह 21 हजार रुपए थी। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।