न्यूज डेक्स इंडिया
श्रीनगर। पुलवामा और कुलगाव में पिछले 24 घंटों के बीच सुरक्षा बलों के आपरेशन ‘ऑल आउट’ के तहत पांच आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं। यहां अभी सर्च अभियान जारी है। सुरक्षा बलों के लिए इसे बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है,क्योंकि इस मुठभेढ में पुराने आतंकवादी हिजबुल के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन उर्फ उबैद हलवाई भी ढेर हो चुका है। जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने सुरक्षाबलों तथा पुलिसकर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया है कि पिछले 24 घंटों में पांच आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं।।’
बुधवार देर रात को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के छुपे होने का इनपुट सुरक्षाबलों को मिला था,जिसके बाद यहां मुठभेड़ हुई और दो आतंकियों को घेर लिया गया था। सुरक्षा बलों ने यहां सर्च अभियान चलाया था,लेकिन इसी बीच एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ताबड़ तोड़ फायरिंग की। सुरक्षाबलों द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने से पहले दहशतगर्दों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया था,मगर इन्होंने बजाय फायरिंग को जारी रखा और जवाबी कार्रवाई करते हुए यहां मुठभेड़ देर रात तक चली।
इससे पहले उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में मिली। यहां सुरक्षाबलों ने हिजबुल के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन उर्फ उबैद हलवाई को मार गिराया था। हलवाई जम्मू कश्मीर में कई बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका था। हलवाई के ढेर होने के बाद सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।