थानेसर में लटकी विकास परियोजनाओं और पिपली से थर्ड गेट सड़क निर्माण को लेकर सरकार गंभीर:सुनील
जजपा हल्का थानेसर अध्यक्ष सुनील राणा ने डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला से की मुलाकात
थानेसर के राजनैतिक हालातों समेत मौजूदा व्यवस्था पर की चर्चा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जन नायक जनता पार्टी थानेसर हलकाध्यक्ष सुनील राणा चन्द्रभानपूरा ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला के युवा नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश तरक्की और विकास के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है। सुनील राणा ने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर के विकास के लिये गठबंधन सरकार ने करोड़ों रुपये न केवल ग्रांट दिया बल्कि करोड़ों रुपयों की बड़ी परियोजनाओं की सौगात जनता को दी।
राणा ने जेजेपी कुरुक्षेत्र टीम के साथ सचिवालय जाकर उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला से मुलाकात की। सुनील ने डिप्टी सीएम से थानेसर की मौजूदा राजनैतिक व्यवस्था,लटके विकास कार्य और आमजन की समस्याओं बारे दुष्यंत चौटाला को अवगत करवाया। राणा ने डिप्टी सीएम के सामने पिपली थर्ड गेट सड़क के धीमे निर्माण कार्य के मुद्दे को भी रखा। उन्होंने कहा कि सरकार कुरुक्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर हैं।
दुष्यन्त चौटाला ने थपथपाई हलकाध्यक्ष राणा की पीठ
दुष्यन्त चौटाला में कार्यर्ताओं के सामने जेजेपी हलकाध्यक्ष सुनील राणा की पीठ थपथपाई,डिप्टी सीएम ने कहा कि जुनून का दूसरा नाम जेजेपी है और कार्यर्ताओं के दम पर ही जेजेपी है। उन्होंने कहा कि यंहा ऐसे ऐसे वर्कर हैं जिनका परिवार चौधरी देवीलाल से लेकर पूर्व सीएम ओपी चौटाला,डॉ अजय सिंह और अब दुष्यन्त चौटाला,दिग्विजय चौटाला के साथ सक्रिय राजनीति में भागीदार हैं। इस अवसर पर सुनील राणा द्वारा थानेसर की समस्याओं को बेबाकी से डिप्टी सीएम के सामने रखने पर चौटाला ने राणा की पीठ थपथपाई।
थानेसर में लटके अधूरे विकास कार्य,पिपली थर्ड गेट सड़क व अन्य योजनाओं को लेकर सरकार गंभीर
सुनील राणा ने कहा कि जजपा भाजपा गठबंधन सरकार बॉक्स:थानेसर में लटके अधूरे विकास कार्य,पिपली थर्ड गेट सड़क व अन्य योजनाओं को लेकर सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रुके कार्य सम्पूर्ण होंगे।