बाबैन। भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार प्रदेष में अंत्योदय के सपने को साकार कर रही हैं। सरकार ने समाज के गरीब तबके के लिए अनेक योजनाएं शुरू की और मध्मयवर्ग के लिए भी उन्होंने विकास कार्य शुरू किए हैं जिससे अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है। भाजपा नेता गणेश दत्त बाबैन में भाजपा कार्यकर्ता विकास शर्मा जालखेड़ी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए कार्य शुरू किये हैं। जिसमें सरकार ने अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए प्रत्येक जिले में 50 लाख रूपये की राशि देने का निर्णय लिया है ताकि उन्हें समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। यही नहीं आउट सॉर्सिंग पॉलिसी में भी सरकार ने 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार 12 लाख परिवारों में प्रत्येक परिवार के खाते में 5-5 हजार रूपये की राशि डालेगी ताकि कोरोना संक्रमण काल में जिनके रोजगार धंधे प्रभावित हुए है उन्हें तत्काल सहायता मिल सके। डॉ. दत्त ने कहा कि मेरा पानी मेरी विरासत के अन्तर्गत सरकार ने खाली खेत रखने वाले किसान को भी 4000 रूप्ये प्रति एकड़ व धान के अलावा अन्य फसलों की बिजाई करने वाले किसानों को देने का निर्णय लिया है। जिससे उनको आर्थिक लाभ भी होगा और पानी की बचत होगी व भूमि की उत्पादन क्षमता भी बढेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते हुए हर जिले में मैडिकल कॉलेज, आयुष विश्वविद्यालय के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि हम सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें ताकि कांग्रेस सहित जो भी राजनीतिक दल किसानों को गुमराह कर रहे है और अपने स्वार्थ की राजनीति करने में लगे हैं उनको सबक मिल सके। इस अवसर पर विकास शर्मा जालखेड़ी, मुकेश कुमार, अश्वनी, प्रवीण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।