न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में वीरवार को जिला परिषद के वार्ड आरक्षण का ड्रा निकाला गया। हरियाणा पंचायती राज चुनाव(संशोधित) नियम 2021 के नियम 5 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार जिला परिषद पानीपत की सीटों/वार्डो का आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति की महिलाओं, पिछड़ा वर्ग-ए व महिलाओं के लिए यह ड्रा निकाला गया।
जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया के समय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अनुसूचित जाति के लिए वार्ड नम्बर 1 व सामान्य वर्ग के लिए वार्ड नम्बर 2, वार्ड नम्बर 3 के लिए महिला आरक्षित सीट, वार्ड नम्बर 4 के लिए पिछड़ा वर्ग-ए, वार्ड नम्बर 5 के लिए महिला, वार्ड नम्बर 6 के लिए पिछड़ा वर्ग-ए, वार्ड नम्बर 7 के लिए महिला आरक्षित सीट, वार्ड नम्बर 8 के लिए सामान्य वर्ग, वार्ड नम्बर 9 के लिए महिला आरक्षित सीट, वार्ड नम्बर 10 के लिए सामान्य वर्ग, वार्ड नम्बर 11 के लिए महिला आरक्षित सीट, वार्ड नम्बर 12 के लिए सामान्य वर्ग, वार्ड नम्बर 13 के लिए महिला आरक्षित सीट, वार्ड नम्बर 14 के लिए सामान्य वर्ग, वार्ड नम्बर 15 के लिए महिला आरक्षित सीट, वार्ड नम्बर 16 के लिए अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित सीट व वार्ड नम्बर 17 की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होगी। इस मौके पर वार्ड आरक्षण ड्रा की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई गई।