Friday, November 22, 2024
Home Kurukshetra News राजस्थान सरकार का तोहफाः10 प्रतिशत दीजिये, गृह प्रवेश कीजिये,आवासों की दरों में भारी छूट

राजस्थान सरकार का तोहफाः10 प्रतिशत दीजिये, गृह प्रवेश कीजिये,आवासों की दरों में भारी छूट

by Newz Dex
0 comment

न्यूज डेक्स राजस्थान

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन योजना में अब जयपुर, भरतपुर, डूंगरपुर, भिवाडी और कोटपूतली के 2 हजार 985 नए आवासों को भारी छूट के साथ शामिल किया गया है। इनमें से अधिकांश आवास जयपुर की विभिन्न विकसित योजनाओं में स्थित है। ये सभी आवास दिनांक 19 जुलाई, 2021 से बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन में उपलब्ध रहेंगे।

आयुक्त ने बताया कि इनमें जयपुर शहर में 2953 आवास/फ्लैट, भरतपुर में 2, डूंगरपुर मे 3, भिवाडी में 11 कोटपुतली मेंे 16 स्वतंत्र आवासों को भारी छूट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। कोविड-19 महामारी के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति का सपना है कि उसका अपना घर हो। मंडल द्वारा इस दिशा में पहल करते हुए पूर्ण विकसित कॉलोनियों में आवास/फ्लैट बाजार दरों से 2 से 3 गुना कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह आवास 13 वर्षों की 156 आसान मासिक किश्तों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। 
प्रताप अपार्टमेंट में अब 1 बीएचके फ्लैट मात्र 8 लाख रुपये में 

आयुक्त ने बताया कि मंडल की प्रतिष्ठित प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 29 में  स्थित प्रताप अपार्टमेंट (अल्प आय वर्ग) के 21 लाख 38 हजार रुपये कीमत के 1 बीएचके साईज के 149 फ्लैट अब 8 लाख रूपये की न्यूतनम नीलामी दर पर उपलब्ध रहेंगे। यहां सेम्पल फ्लैट भी बनवाया गया है। इसके साथ ही प्रताप अपार्टमेंट (उच्च आय वर्ग) के 70 लाख रूपये के 3 बीएचके साईज के फ्लैट अब मात्र 35 लाख रूपये में उपलब्ध रहेंगे।

द्वारकापुरी योजना में 1 बीएचके फ्लैट अब मात्र 6 लाख रूपये में 
आयुक्त ने बताया कि मंडल की प्रतिष्ठित प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 29 में  स्थित द्वारकापुरी आवासीय योजना के 9 लाख 97 हजार रूपये कीमत के 1 बीएचके साईज के 1111 फ्लैट अब मात्र 6 लाख रूपये की न्यूतनम नीलामी दर पर उपलब्ध रहेंगे। इन आवासों पर भी पहली बार छूट उपलब्ध कराई गई है। इस योजना में एक फ्लैट का सुपर बिल्डअप एरिया लगभग 358 वर्गफीट है। यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं और सघन आबादी के बीच अवस्थित है। 


गोमती अपार्टमेंट में 2 बीएचके फ्लैट अब मात्र 25 लाख रुपये में 
आयुक्त ने बताया कि मंडल की प्रतिष्ठित प्रताप नगर आवासीय योजना के आरयूएचएस के पास स्थित गोमती अपार्टमेंट (मध्यम आय वर्ग-अ) में 38 लाख 38 हजार रुपये कीमत के 2 बीएचके साईज के 77 फ्लैट अब मात्र 25 लाख रूपये की न्यूतनम नीलामी दर पर उपलब्ध रहेंगे। 

वीकेंड होम योजना में 25 प्रतिशत की छूट पर मिलेंगे आवास
राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर के नायला में विकसित वीकेंड होम योजना में 567 आवास अब 25 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। अब ये वीकेंड होम मात्र 11 लाख 55 हजार रूपये में मिलेंगे जबकि इनकी पूर्व में कीमत 15 लाख 40 हजार रूपये थी। यह योजना सुरम्य वादियों के बीच स्थित है। मंडल द्वारा यहां जयपुर चौपाटी, ओपन एयर थियेटर और प्रदर्शनी एरिया का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ ही इन आवासों में पानी, बिजली की सुविधा के साथ पंखे भी लगवाए गए हैं। 
इंदिरा गांधी नगर और मानसरोवर योजना के 60 आवास पहली बार 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट पर 

उन्होंने बताया कि मंडल की प्रतिष्ठित मानसरोवर योजना में स्थित द्वारका अपार्टमेंट के 2 बीएचके साईज के 23 फ्लैट पहले 51 लाख रुपये में उपलब्ध थे जो अब 38 लाख 53 हजार 425 रूपये में उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह इंदिरा गांधी नगर के उदयगिरी व धवलगिरी अपार्टमेंट के एलआईजी (जी+3) श्रेणी के 6 फ्लैट 25 प्रतिशत की छूट पर, शिवालिक, नीलकंठ और गुरूशिखर अपार्टमेंट के एमआईजी-ए (जी+3) के 12 फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट पर, रत्नागिरी अपार्टमेंट के एमआईजी-ए (जी+3) श्रेणी के 19 फ्लैट 25 प्रतिशत छूट पर और नीलगिरी अपार्टमेंट के 2 फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध रहेंगे। 

भरतपुर, डूंगरपुर, भिवाड़ी और कोटपुतली में 32 स्वतंत्र आवास 50 प्रतिशत तक की छूट परआयुक्त ने बताया कि मंडल द्वारा इस बार प्रदेश की विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध 32 स्वतंत्र आवासों पर भी छूट प्रदान की जा रही है। इनमें भरतपुर की एस.टी.सी. योजना में उपलब्ध उच्च आय वर्ग के 2 स्वतंत्र आवास 50 प्रतिशत तक की छूट पर, डूंगरपुर के शिवाजी विस्तार नगर योजना में एमआईजी-ए के 3 डुप्लेक्स 25 प्रतिशत की छूट पर, भिवाड़ी की अरावली विहार योजना में एचआईजी श्रेणी के 11 स्वतंत्र आवास 25 प्रतिशत की छूट पर और कोटपुतली के रामकृष्णापुरम योजना में ईडब्लूएस के 6, एलआईजी के 4, एमआईजी-ए के 5 और एमआईजी-बी का 1 स्वतंत्र आवास 50 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 

योजना में कैसे भाग लें
आम आदमी ऑनलाईन बिड के माध्यम से पारदर्शी प्रणाली के तहत आवास खरीद सकेंगे। आवासन मण्डल के सभी कार्यालयों की हैल्प डेस्क, घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर अपनी बिड/नीलामी प्रस्ताव प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से बुधवार सांय 4.00 बजे तक ऑनलाईन प्रस्तुत किया जा सकता है। इन प्रस्तावों को प्रत्येक बुधवार सांय 4.30 बजे ऑनलाईन ही खोला जाता है एवं सफल बिडदाता को किश्तों पर आवास आवंटित किया जाता है।

इस योजना से संबंधित नियम, शर्तों, उपलब्ध आवासों की सूची, आरक्षित दर, छूट का प्रतिशत एवं ऑनलाईन प्रस्ताव देने की प्रक्रिया आवासन मण्डल की वेबसाईट पर देखी जा सकती है। सभी अपार्टमेंट में फ्लैट दिखाने के लिए शनिवार व रविवार को विशेष व्यवस्था रहेगी। प्रताप अपार्टमेंट, द्वारकापुरी योजना में सेम्पल फ्लैट तैयार करवाये गये है। खरीददारों को फ्लैट से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराने और आवेदन प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए प्रत्येक अपार्टमेंट पर 15 जुलाई से हेल्प डेस्क प्रारंभ किए जाएंगे। 

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00