न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शनिवार को 1983 पीटीआई व हरियाणा शारिरिक शिक्षक संघर्ष समिति का धरना जिला लघु सचिवालय के सामने 41वें दिन जारी रहा। इस दौरान धरने पर चार महिला शिक्षक दीपा वर्मा,गीता वर्मा,अनुराधा और नीलम रानी भूख हड़ताल पर बैठीं। रणधीर सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज शारीरिक शिक्षकों ने सरकार पर जमकर भडास निकाली। इनका कहना है कि वे अलग-अलग तरीकों से सरकार का विरोध जताते हुए नौकरी बैहाली की गुहार लगा चुके हैं,लेकिन सरकार की ओर से केवल झूठे आश्वासन ही मिले हैं।कर्मचारी संगठनों ने बर्खास्त पीटीआई का हर संभव सहयोग करने का ऐलान किया है।शनिवार को नगर पालिका कर्मचारी यूनियन के सुभाष चंद ने संबोधित करते हुए कहा कि वे आवश्यकता पड़ने पर सरकार की ईंट से ईंट बजाने के लिए भी तैयार है। सर्व कर्मचारी महासंघ की ओर से जिला प्रधान ओमप्रकाश, हरियाणा रोडवेज यूनियन की जिला कार्यकारिणी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हेमसा, पुरानी पैंशन बहाली संघ व अन्य संगठनों ने मिलकर धरने पर समर्थन दिया। इस अवसर पर हरप्रताप, सुखविंदर सिंह, नरेंद्र शर्मा, सतबीर सिंह, राजेश, दलविंदर, हरपाल, कमला, ममता,उर्वशी, उषा, प्रवीण, सरोज,सीमा, जसप्रीत, बलजिंदर, नरेश, सुभाष, मनोज आदि जिला के सभी पीटीआई व डीपीई उपस्थित रहे।