लोगों की शिकायतों का समाधान करने से पहले अधिकारी अपने व्यवहार में लाए सुधार:कमलेश
बिजली विभाग के अधिकारियों को राज्य मंत्री ने लगाई फटकार
राज्यमंत्री ने सुनी जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक में लोगों की समस्याएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि लोगों की शिकायतों का समाधान करने से पहले अधिकारी अपने व्यवहार में सुधार लाए, अगर अधिकारी लोगों के साथ शिकायत सुनते समय अच्छा बर्ताव करेंगे तो निश्चित ही अधिकतर शिकायतों का समाधान कार्यालय स्तर पर ही हो जाएगा। अगर कोई अधिकारी भविष्य में गलत व्यवहार करेगा तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हाल गीता सदन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने एजेंडे की 21 शिकायतों में से 16 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और 5 शिकायतों में दोबारा जांच करने के आदेश भी दिए है।
राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण हाउस की बैठक नहीं हो पाई थी, जैसे ही कोरोना का संक्रमण ठीक हुआ है तो लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। एक प्रश्न का जवाब देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार कल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहना रही है। एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को नसीहत दी गई है कि भविष्य में लोगों के साथ सही व्यवहार करे और शिकायतों का समाधान करने में विशेष ध्यान दे।
राज्यमंत्री ने कहा कि कौलापुर निवासी सुरेन्द्र व गुलाब सिंह, सैक्टर 17 निवासी राजेश्वर गोयल, गांव जलबेहड़ा निवासी मदन पाल, गांव उदारसी निवासी पचितर सिंह की शिकायतों का समाधान कर दिया गया है, इसके अलावा गांव मिर्जापुर निवासी मान सिंह की शिकायत पर जांच अधिकारी एलडीएम ने अपना पत्र रखते हुए फसल खराबे से सम्बन्धित मुआवजा देने के बारे में कहा कि स्टेट लेवल कमेटी के पास 20, 24, 27, 29 जनवरी व 15 फरवरी को मुआवजे से सम्बन्धित पत्र लिखा गया, लेकिन उन्होंने कुछ नियमों का हवाला दिया।
इन नियमों के अनुसार बैंक द्वारा इंश्यारेंस कम्पनी के प्रीमियम को जमा करवाने से सम्बन्धित ब्याज अदा करे और कम्पनी किसानों को मुआवजा दे जबकि बीमा कम्पनी ने मुआवजा देने से मना कर दिया। इस विषय पर डीडीए डा. प्रदीप मिल ने भी अपना पक्ष रखा। सभी दलीलों को सुनने के बाद राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश और शिकायत कर्ता को मुआवजा दिलवाने की बात कही है। राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि माजरी मौहल्ला निवासी बच्चन सिंह को पोलोग्राफी रिपोर्ट देने, सभी तरह की गई जांच की कॉपी देने तथा टेस्ट रिपोर्ट देने के आदेश दिए है।
इसके साथ ही आगामी दो दिनों में गुमशुदा मनमोहन सिंह की तलाश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इश्तहार और विज्ञापन निकाले जाए ताकि गुमशुदा के बारे में कोई सुराग मिल सके। राज्यमंत्री ने स्प्रींगल पब्लिक स्कूल इस्माईलाबाद के एमडी नरेश शर्मा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई और कहा कि स्कूल प्रबंधक द्वारा स्कूल प्रांगण से गुजर रही बिजली की तारों और ट्रांसफार्मर को नए जगह लगाने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी और तार बदलवाने का खर्चा बिजली विभाग को देने के लिए प्रबंध भी किए जाएंगे।
राज्यमंत्री ने शांति नगर निवासी राजेश कुमार की शिकायत पर संझान लेते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 182 को हटाया जाए और हाईकोर्ट के फैसले के बाद पुलिस प्रशासन जल्दी से आगामी कार्रवाई को करना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने गांव रावा निवासी बोहती देवी की शिकायत को सुनने के बाद कहा कि सुरजीत सिंह ने गांव रावा में सरपंच के कहने पर ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर काम किया है, लेकिन कागजों में कहीं भी सुरजीत सिंह द्वारा काम किया हुआ नजर नहीं आया और ना ही अधिकारियों द्वार सौंपी गई रिपोर्ट में इस प्रकार के तथ्य सामने आए है।
उन्होंने इस मामले में डीडीपीओ को दोबारा जांच करने के लिए कहा है। राज्यमंत्री ने इन्द्रा कालोनी निवासी अक्षय गुप्ता की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी के पक्ष को जाना और शिकायत कर्ता तथा जांच के लिए बनी कमेटी की सदस्या डा. शंकुतला शर्मा के पक्ष को भी सुना। इस शिकायत पर राज्यमंत्री ने दोबारा जांच करने के आदेश दिए है। इस जांच के लिए एडीसी, कैथल के डीईओ, गैर सरकारी सदस्य युद्घिष्ठïर बहल और रविन्द्र सांगवान के नेतृत्व में 4 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। यह कमेटी तमाम तथ्यों पर जांच करने के बाद जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
राज्यमंत्री ने गांव कंवार खेड़ी के शिकायत कर्ता कर्म सिंह की शिकायत पर डीडीपीओ प्रताप सिंह द्वारा जांच करने के बाद रखे गए तथ्यों तथा शिकायत कर्ता के पक्ष को सुना। इस शिकायत पर डीडीपीओ ने स्पष्टï किया कि चौपाल निर्माण कार्य में कुछ काम किया गया है, ग्रामीण विकास योजना के तहत रास्ते का निर्माण नहीं किया गया और कई अन्य निर्माण कार्य भी नहीं किए गए। इस पर प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किए गए है और लोस असेस करने के कार्रवाई जारी है और करीब 21 लाख रुपए की रिकवरी भी की जाएगी। राज्यमंत्री ने कहा कि यह मामला में अभी लोकायुक्त की अदालत में लम्बित है, इस अदालत का फैसला आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
राज्यमंत्री ने गांव मेघामाजरा के शिकायतकर्ता स्वर्गीय बलदेव सिंह के लीगल हायर को पैंशन की बकाया राशि देने के आदेश दिए है। इसी के साथ ही राज्यमंत्री ने गांव यारी की शिकायतकर्ता रीना रानी को पैंशन की एरियर राशि जल्द से जल्द देने के आदेश पारित किए है। कमेटी के समक्ष गांव गुमटी निवासी राजेश कुमार की रखी गई शिकायत पर पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता की रिपोर्ट को सुना और यह मामला डारेक्टर आफिस में लम्बित है। राज्यमंत्री ने कहा कि निदेशालय की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी।
राज्यमंत्री ने सलपानी खुर्द निवासी लाल चंद व अन्य ग्रामीणों की शिकायत पर संझान लेते हुए कहा कि नायब तहसीलदार आगामी 15 दिनों के अंदर लैंड रिवेन्यू के रिकार्ड से सम्बन्धित रिपोर्ट को फोटो प्रस्तुत कर प्रार्थी को संतुष्ठï करेंगे। इस हाउस में धोबी मौहल्ला निवासी आदित्य भारद्वाज की शिकायत का समाधान किया गया है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने मेहमानों का स्वागत किया और एजेंडे की 21 शिकायतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इस मौके पर विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष जय सिंह पाल, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, जजपा जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आत्मप्रकाश मनचंदा, रामकुमार रम्भा, रविन्द्र सांगवान, युद्घिष्ठïर बहल सहित अन्य अधिकारीगण और गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।