न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के इमसॉर इवेंटिला के तहत आयोजित राष्ट्रीय पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन कंपीटिशन 2021 का परिणाम आज जारी किया गया। इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट के अमन जिंदल ने प्रथम, आईआईएम काझीवाड़ की आयुषी ने दूसरा तथा इमसॉर के ऋषभ कुमार शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मुबंई यूनिवर्सिटी की राखी नरूला तथा एसआरएम यूनिवर्सिटी की नेहा को सांत्वना पुरस्कार मिला। इमसॉर निदेशक प्रो. राजकुमार ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो. राजकुमार ने सभी प्रतिभागियों की हौंसलाअफजाई करते हुए उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मोटिवेट किया।
इस प्रतियोगिता के समन्वयक डा. जगदीप सिंगला इस प्रतियोगिता का समन्वयन किया। डा. जगदीप सिंगला ने इमसॉर इवेंटिला के आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। आयोजन समिति सदस्य डा. कर्मवीर श्योकंद, डा. नीतू, डा. सपना, डा. आरती, डा. सोनू देहमीवाल तथा डा. सौरभकांत ने कार्यक्रम का संचालन किया। छात्र आयोजन समिति सदस्य दिनेश, गौरव रोहिल्ला, सनी कौशिक, अंकुश, जीतू कुमार, कृतिका बजाज, भावना, रविना साहरण, जागृति देसवाल, सोनिका, अंशिता, खुशी, ऐश्वर्य, निधि तथा अनु बल्हारा ने आयोजन सहयोग दिया।